बहराइच: खाद बीज और अन्य समस्याओं को लेकर किसानों का प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन  

बहराइच: खाद बीज और अन्य समस्याओं को लेकर किसानों का प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन  

पयागपुर/बहराइच, अमृत विचार। जिले के पयागपुर तहसील में किसानों की ज्वलंत समस्याओं सहित नगर पंचायत क्षेत्र में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुये गोण्डा- बहराइच राजमार्ग को अवरुद्ध कर उपजिलाधिकारी दिनेश कुमार को ज्ञापन सौंपा।

तहसील मुख्यालय में मंगलवार को संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले दर्जनों की संख्या में एकत्र किसानों ने धरना प्रदर्शन करते हुए गोण्डा बहराइच मार्ग को जाम कर दिया। किसान यूनियन के जिला महामंत्री प्रमोद तिवारी ने बताया कि किसानों को गेहूं का बीज और डीएपी नही मिल पा रही है,किसान केंद्रों पर बीज व डीएपी का आभाव है।

उन्होंने बताया कि पयागपुर किसान कल्याण केंद्र पर सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक दामों पर किसानों को बीज दिया जा रहा है।गोदाम प्रभारी द्वारा मनमाने तरीके से बीजों का वितरण कर किसी को 10 बोरी तो किसी को एक भी बोरी नहीं दिया जा रहा है।उन्होंने इसकी जांच कर कठोर कार्रवाई की मांग की। जिला सचिव संतोष जायसवाल ने बताया कि नगर क्षेत्र के वार्ड नम्बर 6 व 13 तथा 14 में कोई भी कार्य नगर पंचायत द्वारा नहीं किया जा रहा है। हुजूरपुर हाईवे से वार्ड के अंदर जाने वाले रास्ते का नाली खड़ंजा पूरी तरह ध्वस्त है।बीचो-बीच रास्ते पर हमेशा गंदा पानी जमा रहता है,कई बार शिकायत के वावजूद समस्या का निदान नही हुआ। उन्होंने संवेदनहीन लोगों के विरुद्ध कार्यवाही कर समस्या से त्वरित निदान की मांग की।

WhatsApp Image 2024-11-26 at 19.03.28_dbe6ea8d

ब्लाक महामंत्री राम सँवारे पाण्डेय ने संपूर्ण समाधान दिवस व तहसील दिवस में दिए गये प्रार्थना पत्रों का निस्तारण पारदर्शिता पूर्वक व स्थलीय निरीक्षण कर किये जाने की मांग की। उन्होंने बताया कि शिकायती पत्रों पर बगैर मौके पर गये मनगढ़ंत रिपोर्ट लगा दिया जाता है और फरियादी को बार-बार दौड़ा करके उस धन उगाही की जाती है। ऐसे लोगों की जांचकर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाये।

तहसील अध्यक्ष आनन्द किशोर ने कहा कि  थाना पयागपुर में फरियादियों के प्रति एसएचओ का व्यवहार ठीक नहीं है। साथ ही साथ थाने के कर्मचारियों पर उनका नियंत्रण नहीं है। हल्का दरोगा व सिपाही मनमानी तरीके से लोगों का शोषण कर रहे हैं।उन्होंने ग्राम पंचायत पटीहाट में गेहूं, मसूर के मिनी पैकेट को ब्लैकमेल करके बेचे जाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि किसानों को गेहूं की  40 किलो की बारी 1350 व मसूर 75 रुपए किलो के दर से बचा जा रहा है। इसकी जांच किये जाने की मांग की। इस अवसर पर विशेश्वरगंज ब्लाक अध्यक्ष राम सिंह सहित कई दर्जन किसान व महिलाएं मौजूद रहीं। धरना प्रदर्शन के बाद सभी ने एसडीएम दिनेश कुमार को ज्ञापन दिया।

ये भी पढ़ें- बहराइच: नगर पंचायत में सुबह आठ बजे से भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक, इनको मिली छूट...SDM ने जारी किया आदेश 

ताजा समाचार