झांसी: पदयात्रा में धीरेंद्र शास्त्री पर फूलों के साथ फेंका मोबाइल...बाबा के चेहरे पर लगा फोन, देखें VIDEO

झांसी: पदयात्रा में धीरेंद्र शास्त्री पर फूलों के साथ फेंका मोबाइल...बाबा के चेहरे पर लगा फोन, देखें VIDEO

झांसी। झांसी में बागेश्वर पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा के दौरान मोबाइल से हमला कर दिया। उस समय अचानक अफरातफरी मच गई। मामला मऊरानीपुर के रामवन होटल के पास की है। जहां भीड़ में किसी ने उनके ऊपर मोबाइल फेंक दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

इस पर पं.धीरेंद्र ने बिना नाराज हुए कहा कि किसी ने फूलों के साथ मोबाइल फेंककर मारा है, हालांकि भीड़ में मोबाइल फेंकने वाले को तलाशा जा रहा है। पदयात्रा में उनके साथ बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी भी चल रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि पुष्प वर्षा करते समय ऐसा हुआ।

इसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। बाद में बाबा धीरेंद्र शास्‍त्री ने कहा कि यह किसी तरह का हमला नहीं है। जिस किसी भक्‍त ने फूल के साथ मोबाइल फेंका है, वह आकर ले ले। यह हमारे पास है। थोड़ी देर बाद बाबा का एक और वीडियो सामने आया जिसमें उन्‍होंने कहा कि भक्‍त से गलती से फूल के साथ मोबाइल आ गया था। किसी ने जानबूझकर ऐसा नहीं किया। मोबाइल उन्‍हें वापस कर दिया गया है। चेहरे पर मोबाइल से लगी चोट को उन्‍होंने फूल जैसी चोट बताया।

ये भी पढ़ें- दूल्हा-दुल्हन के मिलन में Villian बना बिजली विभाग, थमा दी ऐसी नोटिस, जाने क्या है पूरा मामला

ताजा समाचार