छह एनसीसी कैडेटों को मिला मुख्यमंत्री स्वर्ण पदक, एनसीसी स्थापना दिवस

लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेन गुप्ता ने दो को दिया सर्वश्रेष्ठ एएनओ पुरस्कार

छह एनसीसी कैडेटों को मिला मुख्यमंत्री स्वर्ण पदक, एनसीसी स्थापना दिवस

लखनऊ, अमृत विचार: एनसीसी की वर्षगांठ पर मध्य कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (जीओसी-इन-सी) लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने प्रदेश के मेधावी एनसीसी कैडेटों और कर्मचारियों को सम्मानित किया। छह कैडेटों को मुख्यमंत्री स्वर्ण पदक और छह को मुख्यमंत्री रजत पदक से प्रदान किया।

24 नवंबर को उप्र एनसीसी निदेशालय द्वारा छावनी स्थित लेफ्टिनेंट पुनीत दत्त सभागार में वर्षगांठ मनाई गई। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (जीओसी-इन-सी) लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता शामिल हुए। उन्हें एनसीसी कैडेटों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में 'विविधता में एकता' की अनूठी राष्ट्रीय एकता प्रदर्शित की गई। लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने छह एनसीसी कैडेटों को मुख्यमंत्री स्वर्ण पदक व अन्य छह कैडेटों को मुख्यमंत्री रजत पदक से सम्मानित किया गया। साथ ही एक पुरुष और एक महिला को सर्वश्रेष्ठ एएनओ पुरस्कार दिया। इसके अलावा 67 यूपी एनसीसी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पुनित श्रीवास्तव, 64 यूपी एनसीसी बटालियन के सूबेदार मेजर भूपेन्द्र सिंह और 67 यूपी एनसीसी बटालियन के हवलदार शोभ नाथ यादव को एनसीसी में उनके योगदान के लिए मध्य कमान के जीओसी-इन-सी कमेंडेशन कार्ड से सम्मानित किया गया।

इस दौरान एनसीसी के अपर महानिदेशक मेजर जनरल विक्रम कुमार ने कहा कि एनसीसी का विस्तार हो रहा है। युवाओं के विकास में एक उत्कृष्ट भूमिका निभाई है। निदेशालय की 10 बटालियन में 7200 कैडेटों का नामांकन हो रहा है। समारोह में हथियार, उपकरण, विमान और जहाजों के मॉडल प्रस्तुत किए गए।

यह भी पढ़ेः रोजगार सेवक के समायोजन को चुनौती देने का अधिकार ग्राम पंचायत को नहीं, हाईकोर्ट ने किया स्पष्ट

ताजा समाचार

UP Board Exam: कानपुर में 8 परीक्षा केंद्र संसाधन विहीन मिले, प्रस्तावित और आवेदित परीक्षा केंद्रों का भौतिक निरीक्षण पूरा
'अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करें', भारत ने बांग्लादेश में हिंदू नेता की गिरफ्तारी पर जताई चिंता
Maha Kumbh 2025: सीएम योगी बोले- श्रद्धालुओं को होंगे डिजिटल कुंभ के दर्शन
IPL 2025 : तुम्हे जाते देखना दुखद, उम्मीद है कि कभी फिर साथ होंगे...ऋषभ पंत से बोले दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक पार्थ जिंदल
कानपुर में फियो तलाशेगा नया विदेशी बाजार और भरोसेमंद खरीदार: इन देशों को सूची में दी गई वरीयता
ब्राजील के उच्च पदस्थ अधिकारियों ने बोल्सोनारो पर तख्तापलट करने के लिए डाला था दबाव, हुआ खुलासा