मौत के रास्ते पर ले गया गूगल मैप्स, अब बरेली में नपेंगे PWD अफसर, तीन लोगों ने गंवाई थी जान
बरेली, अमृत विचार: फरीदपुर में शनिवार रात अधूरे पुल से कार नदी में गिर जाने से तीन लोगों की मौत की शर्मनाक घटना सुर्खियों में आने के बाद सोमवार को अफसरशाही में हलचल पैदा हुई। बदायूं के थाना दातागंज में पीडब्ल्यूडी के चार इंजीनियरों के खिलाफ प्रशासन की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद चीफ इंजीनियर अजय कुमार खुद घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने बदायूं डिविजन के एसई को जांच का निर्देश देकर 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी है। इसके बाद अब इस मामले में बरेली पीडब्ल्यूडी के भी जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई होने के आसार जताए जाने लगे हैं।
रामगंगा पर बने जिस पुल से कार गिरी वह दातागंज के गांव खल्लपुर और बरेली के फरीदपुर के बीच बना था। पिछले साल बाढ़ में इस पुल की बरेली की ओर बनाई एप्रोच रोड बह गई थी, तभी से यह पुल बेकार खड़ा था।बदायूं के पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों ने अपनी तरफ पुल पर एक पतली दीवार बनवाकर जिम्मेदारी से छुट्टी पा ली थी। इस दीवार को कुछ समय बाद ही लोगों ने तोड़ दिया। गुरुग्राम से भतीजी की शादी में शामिल होने फरीदपुर आ रहे दोनों युवक और उनका दोस्त इसी रास्ते से पुल पर चढ़ गए थे, बरेली की तरफ उनकी कार अधूरे पुल से 25 फुट नीचे आ गिरी। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना में बरेली और बदायूं दोनों जिलों में पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय होनी है। पुल पर खल्लपुर की ओर टूटी दीवार दोबारा न बनवाने, चेतावनी बोर्ड और संकेतक न लगवाने के मामले में सोमवार को बदायूं में तो पीडब्ल्यूडी के चार इंजीनियरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी गई। अब बरेली के पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की भी भूमिका तय होनी है। प्रमुख रूप से यह देखा जाना है कि बरेली की तरफ एप्रोच रोड साल भर पहले बाढ़ में बहने के बाद इंजीनियरों ने क्या किया। सोमवार को घटनास्थल के निरीक्षण के बाद चीफ इंजीनियर ने अपने कार्यालय में बैठक भी ली।
ऐसे हुई थी दुर्घटना...
गुरुग्राम में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाले विवेक सिंह चौहान और उनके चचेरे भाई कौशल सिंह चौहान उर्फ नितिन शनिवार रात फरीदपुर में अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने आ रहे थे। कार उनके दोस्त अमित की थी जिसे वही चला रहे थे। अमित ने अपने मोबाइल पर गूगल मैप नेवीगेशन लगा रखा था जिसने उन्हें बदायूं की ओर से रामगंगा पर बने अधूरे पुल पर चढ़ा दिया, बरेली की ओर उनकी कार नदी में जा गिरी। माना जा रहा है कि करीब 25 फुट की ऊंचाई से गिरते हुए कार ने कई पलटियां खाईं और जमीन पर उल्टी गिरी। कार में बैठे तीनों युवक सिर के बल जमीन से टकराए, लिहाजा तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
एफआईआर में गूगल मैप के क्षेत्रीय प्रबंधक का भी नाम
बदायूं के थाना दातागंज में नायब तहसीलदार की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में पीडब्ल्यूडी के चार इंजीनियरों के साथ गूगल मैप के क्षेत्रीय प्रबंधक को भी आरोपी बनाया गया है। हालांकि पुलिस ने आरोपियों वाले कालम में क्षेत्रीय प्रबंधक गूगल मैप का नाम नहीं लिखा है। पीडब्ल्यूडी की तरफ से बनाई गई दीवार को तोड़ने पर अज्ञात ग्रामीणों का भी केस में जिक्र किया गया है।
हादसे के बाद पुल पर चार जगह बनाए ब्लॉक
हादसे के बाद सोमवार को एसई केके सिंह मौके पर पहुंचे। अधूरे पुल पर फिर कोई अनहोनी न हो, इसके लिए उन्होंने पुल पर चार जगह ब्लॉक लगवाए। सबसे पहले सीमेंट के बड़े बोल्डर रखवाए गए हैं, इसके बाद दो जगह मिट्टी के ढेर और फिर कंक्रीट डालकर पुल को पूरी तरह ब्लॉक किया गया है।
रविवार को घटनास्थल पर गया था। अधीक्षण अभियंता बदायूं केके सिंह को घटनास्थल पर जाकर विस्तृत जांच करने और 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी- अजय कुमार, चीफ इंजीनियर पीडब्ल्यूडी।
यह भी पढ़ें- Bareilly: ये कैसी ममता...ठंड में रोती-बिलखती रही मासूम, 20 दिन की बच्ची को घास में लिटाकर छोड़ गई मां