लखीमपुर खीरी के लिए हवाई सेवा शुरू, लखनऊ से आई फर्स्ट फ्लाइट
पहली फ्लाइट से पलिया पहुंचे पर्यटन और वन मंत्री
पलिया कलां, अमृत विचार। लखीमपुर महोत्सव के आगाज के साथ सोमवार को लखनऊ-लखीमपुर खीरी के लिए हवाई सेवा भी शुरू हो गई। अब पर्यटक लखनऊ से हवाई यात्रा कर दुधवा पहुंच सकेंगे।
पहली फ्लाइट से पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह और वन राज्य मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना, मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी और लखनऊ मंडल की कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब सोमवार को लखनऊ से पहली फ्लाइट आठ सीटर विमान से पलिया पहुंचीं। पश्चात पर्यटन मंत्री और वन राज्य मंत्री ने विधायकों व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में दीप प्रज्ज्वलित कर वायुयान सेवा शुरू की। इस दौरान प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम, जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल, पलिया विधायक रोमी साहनी, सदर विधायक योगेश वर्मा और गोला विधायक अमन गिरि मौजूद रहे। इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि पर्यटक वायुयान सेवा शुरू होने से लखनऊ से दुधवा का चार घंटे का सफर महज 45 मिनट में पूरा होगा। यह सेवा शुरू में सप्ताह में चार दिन (शनिवार और रविवार को अनिवार्य रूप से) मिलेगी। आगे इसे प्रतिदिन भी किया जाएगा। प्रदेश सरकार पर्यटन के डेस्टिनेशन में कनेक्टिविटी व पर्यटक सुविधाएं बढ़ाने के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रही हैं। देश दुनिया के लिए उप्र की धरती पहली पसंद बनी है। प्रदेश में पर्यटकों की संख्या 16 करोड़ से बढ़कर 60 करोड़ करने में सफलता मिली। दुधवा से देश दुनिया के लोग जुड़ें। इसके लिए पर्यटक वायुयान सेवा शुरू की गई है। इस मौके पर प्रधान मुख्य संरक्षक वन्यजीव संजय श्रीवास्तव, एफडी ललित वर्मा, निदेशक पर्यटन विभाग प्रखर मिश्रा, एएसपी नेपाल सिंह, एसडीएम पलिया कार्तिकेय सिंह भी मौजूद रहे।