अयोध्या: दहेज प्रथा उन्मूलन के लिए करें प्रयास- प्रदेश उपाध्यक्ष
अयोध्या, अमृत विचार। अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने कहा कि संगठन और समाज की मजबूती के लिए हमको दहेज प्रथा के उन्मूलन के लिए प्रयास करना होगा। साथ ही समाज के कमजोर परिवारों के बच्चों की शिक्षा और रोजगार में मदद करनी होगी। कार्यक्रम में 48 लोगों ने सक्रिय सदस्यता हासिल की।
सोमवार को वह मिल्कीपुर तहसील के एक महाविद्यालय में आयोजित हैरिंगटनगंज ब्लॉक इकाई की वार्षिक बैठक को संबोधित कर रहे थे। मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष भगौती सिंह ने सभी से एकजुट होकर एक-दूसरे की सहायता अपील की। प्रदेश सचिव अनिल सिंह ने बताया कि अब ब्लाक में 51 सक्रिय सदस्य हो गए हैं। उन्होंने कहा कि हम सबको अनावश्यक खर्चो से बचते हुए अपने परिवार में शिक्षा और संस्कार को बढ़ावा देना होगा। इस अवसर पर प्रदेश सचिव सूर्यभान सिंह, जिलाध्यक्ष अम्बरीष सिंह, रवींद्र कुमार सिंह, सन्तोष सिंह, हरिबक्श सिंह, धर्मेंद्र सिंह, शिवप्रताप सिंह, हरिबक्श सिंह, शिवमोहन सिंह मुन्न समेत अन्य मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- अयोध्या: सार्वजनिक होगा ठेंगा दिखाने वाले बकायेदारों का नाम