काशीपुर: मकान बेचने के नाम पर महिला से सात लाख की ठगी, मुकदमा दर्ज
काशीपुर, अमृत विचार। मकान बेचने का झांसा देकर चार लोगों ने एक महिला से सात लाख 30 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़िता के रकम वापस मांगने पर आरोपियों ने उसके साथ अभद्रता व जान से मारने की धमकी दी है। वहीं मामले में एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
शिव गौरी विहार, ढकिया गुलाबो निवासी प्रियंका देवी ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाली बबीता ने अपने मकान पर ‘यह मकान बिकाऊ है’की प्लेट लगाई थी। जब उसने प्लेट पर दिये गये मोबाइल नंबर पर बात की तो फोन पर बबीता के बेटे मोहित ने कहा कि हम अपना मकान बेच रहे हैं। इसके बाद पीड़िता 18 नवंबर को मोहित के घर पहुंची और मकान को पसंद कर लिया।
मकान का सौदा मोहित, उसकी मां बबीता, मौसी नीरज देवी व पुत्री निक्की से 21 लाख रुपये में कर दो लाख 37 हजार रुपये का बयाना दे दिया। उसके बाद समय-समय पर कुल मिलाकर पीड़िता ने आरोपियों को 7 लाख 30 हजार रुपये दे दिए।
पीड़िता ने बताया कि 14 अक्टूबर की शाम वह मोहित के घर गयी तो मोहित, बबीता, निक्की व उसकी मौसी नीरज देवी उसे देखते ही आग बबूला हो गये और उसे गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए बोले कि हमने कोई मकान नहीं बेचा है और न ही कोई रुपया लिया है। वहीं मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें - रुड़की: महिला के सिर पर रॉड से हमला कर मौत के घाट उतारा, गहने लूटे