हरदोई: गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली ने किसान को कुचला, दोनों पैर टूटे...अस्पताल में भर्ती
शाहाबाद/हरदोई, अमृत विचार। शाहाबाद रेलवे स्टेशन मार्ग पर स्थित लोनी चीनी मिल के सामने रविवार की रात्रि लगभग 11:00 बजे गन्ना लदी ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली ने एक किसान को रौंद दिया जिससे उसके दोनों पैर टूट गए। घायल अवस्था में किसान को सीएचसी शाहबाद लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज हरदोई रेफर किया गया है। गन्ना लदे ओवरलोड ट्रक और ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रालियां हादसों का सबब बने हुए हैं लेकिन प्रशासन कुंभकरण की नींद सो रहा है। या फिर लोनी चीनी मिल प्रबंधन तंत्र के आगे घुटने टेक चुका है।
रविवार की रात्रि तकरीबन 11:30 बजे शाहजहांपुर जनपद के रोजा थाना क्षेत्र गांव सरसमा का रहने वाला किसान राम प्रकाश 42 वर्ष पुत्र रामचंद्र लोनी चीनी मिल में गन्ना लेकर आया था। रात्रि तकरीबन 11:30 बजे वह एक होटल पर चाय पीने के लिए जा रहा था। उसी समय तेज रफ्तार गन्ना लदी ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली ने उसे रौंद डाला जिससे उसके दोनों पैर टूट गए। घायल अवस्था में पीआरबी पुलिस उसे सीएचसी शाहाबाद लाई। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज हरदोई रेफर किया गया है।
ये भी पढ़ें- हरदोई में भीषण सड़क हादसा, बोलेरो व बस में हुई जोरदार टक्कर, चालक समेत 5 बरातियों की मौत, 4 घायल