कप्तान रोहित शर्मा ने पर्थ पहुंचने के बाद नेट पर किया अभ्यास, कैनबरा में दो दिवसीय मैच खेलेंगे 

कप्तान रोहित शर्मा ने पर्थ पहुंचने के बाद नेट पर किया अभ्यास, कैनबरा में दो दिवसीय मैच खेलेंगे 

पर्थ। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर्थ पहुंचने के बाद तुरंत नेट पर अभ्यास करने पहुंचे जबकि कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह की अगु‍वाई वाली टीम इंडिया धीरे-धीरे लेकिन निश्चित रूप से शुरुआती टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत की ओर बढ़ रही है। अपने बेटे के जन्म के कारण रोहित पितृत्व अवकाश के बाद रविवार शाम को पर्थ पहुंचे। उन्हें सोमवार को लंच सत्र के दौरान नेट में बल्लेबाजी करते देखा गया जहां उन्होंने रिजर्व तेज गेंदबाजों नवदीप सैनी, यश दयाल और मुकेश कुमार का सामना किया।

भारतीय टीम 30 नवंबर से शुरू होने वाले दो दिवसीय अभ्यास मैच के लिए बुधवार को कैनबरा जाएगी। इस अभ्यास मैच को प्रथम श्रेणी का दर्जा प्राप्त नहीं है। हालांकि यह मैच महत्वपूर्ण होगा क्योंकि यह गुलाबी गेंद से होने वाला दिन-रात्रि का मुकाबला है जो छह दिसंबर से एडीलेड में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट की तैयारी के लिए अहम होगा।

रोहित के कैनबरा में इस मैच में खेलने की उम्मीद है क्योंकि एडीलेड में गुलाबी कूकाबूरा गेंद बल्लेबाजों के लिए एक अलग तरह की चुनौती पेश करती है, विशेषकर गोधूलि के समय जब गेंद सामान्य से अधिक घूमती है। 

ये भी पढे़ं : AUS vs IND : पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया पर बड़ी जीत, जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच