Bareilly: दिल्ली में मौलाना तौकीर रजा हाउस अरेस्ट, बोले- मुसलमान अब जुल्म के खिलाफ खामोश नहीं बैठेगा

Bareilly: दिल्ली में मौलाना तौकीर रजा हाउस अरेस्ट, बोले- मुसलमान अब जुल्म के खिलाफ खामोश नहीं बैठेगा
फाइल फोटो

बरेली, अमृत विचार : पैगंबर-ए-इस्लाम पर टिप्पणियों के खिलाफ देश भर से मुसलमानों को दिल्ली बुलाकर दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को कॉन्फ्रेंस करने का आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा का घोषित कार्यक्रम टल गया।

आईएमसी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने पहले ही कार्यक्रम की अनुमति निरस्त कर दी थी, इसके बाद रविवार को रामलीला मैदान की ओर जाते समय मौलाना तौकीर को रोककर हाउस अरेस्ट कर लिया। मौलाना ने इसके बाद फिलहाल इतना ही कहा है कि मुसलमान अब जुल्म के खिलाफ खामोश नहीं बैठेगा।

आईएमसी के मुताबिक मौलाना तौकीर रजा खां को रोकने के लिए दिल्ली में रविवार की सुबह से ही रामलीला मैदान जाने के सभी रास्तों पर फोर्स तैनात कर दी गई थी। बाहर से आने वाले लोगों को रोकने के लिए रेलवे स्टेशन पर भी पुलिस तैनात की गई थी। सुबह जब मौलाना तौकीर रामलीला मैदान जाने के लिए निकले तो पुलिस ने उन्हे रोक दिया और फिर हाउस अरेस्ट में डाल दिया। सख्ती होने के बाद भी कुछ लोग रामलीला मैदान पर पहुंच गए जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लेकर बाद में रिहा कर दिया।

मौलाना ने इसके बाद आरोप लगाया कि पैगंबर पर टिप्पणी करने वालों को सरकार संरक्षण दे रही है। उन्होंने मांग की कि संसद के इसी सत्र में धार्मिक टिप्पणी करने वालों पर कार्रवाई के लिए कानून बनाया जाए। बोले, अब मुसलमान जुल्म के खिलाफ खामोश नहीं बैठेगा। बता दें कि आईएमसी के मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी, मौलाना एहसानुल हक चतुर्वेदी, नदीम कुरैशी, डॉ. नफीस, डॉ. जर्रार, अल्तमश रजा साजिद सकलैनी, सलीम खान, शहरोज बुखारी सहित समेत तमाम आईएमसी कार्यकर्ता कॉन्फ्रेंस में शामिल होने बरेली से दिल्ली रवाना हुए थे।

यह भी पढ़ें- Bareilly: SSP ने दौड़ाई तबादला एक्सप्रेस, दो इंस्पेक्टर और एक दरोगा लाइन हाजिर, 42 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर

ताजा समाचार

Bareilly: पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
कानपुर के COD पुल में कभी भी हो सकता हादसा: चार साल में ही सड़क उखड़ी...दिख रही बजरी, अक्सर अधिकारियों व मंत्रियों का होता आवागमन
अब चेहरे को सुंदर रखने के साथ दातों को रख सकेंगे सुरक्षित: कानपुर के उर्सला अस्पताल में बनेगी डेंटल लैब, शासन ने दी मंजूरी
Kaushambi accident: नदी में गिरी तेज रफ्तार कार, दो बारातियों की मौत, तीन अन्य घायल
लखनऊवासियों के लिए New Year Gift तैयार, एयरपोर्ट की तरह रेलवे स्टेशन पर मिलेंगी यात्रियों को सुविधाएं
बुलंदशहर में भुने चने के सेवन से दादा-पौते की मौत, परिवार के तीन अन्य सदस्य बीमार