बरेली: रोहिलखंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग में लैंप लाइटिंग और शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

नर्सों को सदैव अपने कार्य के प्रति जिम्मेदार रहना चाहिए

बरेली: रोहिलखंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग में लैंप लाइटिंग और शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

बरेली, अमृत विचार। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के रोहिलखंड कॉलेज/ स्कूल ऑफ नर्सिंग में बीएससी, जीएनएम और एएनएम प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने लैंप लाइटिंग एवं शपथ ग्रहण समारोह में अपने कर्तव्यों के निर्वहन की शपथ ली। 

bachhe

मुख्य अतिथि एसडीएम सदर गोविंद मौर्य और विशिष्ट अतिथि बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. केशव कुमार अग्रवाल, प्रति कुलाधिपति डॉ. अशोक अग्रवाल, कुलपति डॉ. लता अग्रवाल और प्रति कुलपति डॉ. किरन अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। एसडीएम ने छात्र-छात्राओं को निरंतर सीखते रहने और सदैव सेवाभाव से मरीजों की देखभाल करते रहने का संदेश दिया।


इसके बाद रेनुका पॉली दास, चंन्द्र प्रभा जोशी, अश्विनी सिंह और करिश्मा गोस्वामी ने दीप की रोशनी छात्र-छात्राओं को प्रज्ज्वलित करवाई। छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्या डॉ. प्रियंका ए मसीह एवं उप-प्रधानाचार्या डॉ. अनीता पी ने शपथ दिलाई। कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट असिस्टेंट प्रोफेसर शिखा सिंह ने प्रस्तुत की। वहीं नर्सिंग ट्यूटर महिमा सिंह ने फ्लोरेंस नाइटिंगल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके सेवाभाव का वर्णन किया। डॉ. केशव अग्रवाल और डॉ. अशोक अग्रवाल ने कहा कि नर्सों को सदैव अपने कार्य के प्रति जिम्मेदार रहना चाहिए। डॉ. लता अग्रवाल और डॉ किरन अग्रवाल ने विद्यार्थियों को साक्षरता का महत्व बताया। रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के एमएस डॉ. रजनीश पठानिया, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तसलीम खान, सभी विभागों के प्रधानाचार्य, असिस्टेंट प्रो. अकांक्षा ई. इमानुएल, प्रो. वेल्लादुरई नारायन, प्रतिभा चरन, गुंजन सिंह आदि मौजूद रहे।

 

ताजा समाचार

खुशखबरी: आज से दौड़ेंगी 10 स्पेशल ट्रेनें, आपके शहर से गुजरेंगी?
UP में तंबाकू खाने वालो की संख्या 44.1 प्रतिशत, बच्चों को तंबाकू के दुष्प्रभाव से बचाना शिक्षकों की नैतिक जिम्मेदारी
राजस्थान हिंसा: SDM को थप्पड़ मारने वाला निर्दलीय प्रत्याशी पुलिस की हिरासत से फरार, बवाल के बाद 60 लोग गिरफ्तार
Kanpur: आचार संहिता का उल्लंघन करने पर सपा विधायक समेत 127 लोगों पर FIR...फजलगंज थाने में धरना देने पर सरकारी कार्य हो गया था ठप
खड़गे, राहुल और प्रियंका ने 135वीं जयंती पर किया नेहरू को नमन 
Bareilly: रामायण वाटिका में स्थापित होगी श्रीराम की 51 फुट ऊंची प्रतिमा, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनाने वाले मूर्तिकार बनाएंगे