उन्नाव में लखनऊ-कानपुर हाईवे पर जाम से जल्द मिलेगा छुटकारा, राहगीरों को मिलेगी राहत, अधिकारियों ने बताई वजह...

उन्नाव में लखनऊ-कानपुर हाईवे पर जाम से जल्द मिलेगा छुटकारा, राहगीरों को मिलेगी राहत, अधिकारियों ने बताई वजह...

उन्नाव, अमृत विचार। लखनऊ-कानपुर हाईवे स्थित दही चौकी व सोनिक मोड़ पर जल्द ही राहगीरों को जाम से निजात मिलने की उम्मीद है। अफसरों का कहना है कि लखनऊ के बनी के पास में एलिवेटेड पुल का निर्माण चल रहा है। जो जल्द पूरा होने वाला है। दिसंबर के पहले सप्ताह तक हाईवे पर दही चौकी मोड़ में लगे डायवर्जन को हटा लिया जाएगा। वहीं सोनिक डायवर्जन के पास बन रहे अंडरपास में 16 गाटर रखकर अब सरियों में वेल्डिंग का काम किया जा रहा है। 

बता दें कि बीते काफी समय से दही चौकी डायवर्जन से लखनऊ के लिए भार वाहन भेजे जा रहे हैं। वहीं सोनिक मोड़ से हाईवे पर एक लाइन से वाहन निकाले जा रहे हैं। इसके चलते वाहन चालकों को जाम के  झाम से तो जूझना पड़ रहा है। लेकिन, आगे चलकर फिलहाल स्थिति ऐसी नहीं रहने वाली है। जल्द ही इस समस्या से निजात मिलेगी। वहीं शनिवार को सोनिक व दही डायवर्जन पर जाम जैसे हालात बने रहे और रुक-रुककर वाहन गुजरते नजर आये। सोनिक डायवर्जन के पास कोई पुलिस कर्मी मौजूद नहीं दिखा।

बोले जिम्मेदार… 

यातायात प्रभारी भुवन सिंह ने कहा कि कार्यदाई संस्था के अनुसार पुल का निर्माण कार्य जल्द समाप्त होगा। जिससे डायवर्जन दिसंबर के पहले सप्ताह तक समाप्त हो जायेगा। जिससे राहगीरों की समस्या दूर होगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur: तेज रफ्तार बाइक ने युवक को मारी टक्कर, मौत, परिजनों में मचा कोहराम

 

ताजा समाचार