रुद्रपुर: मेडिकल कॉलेज में 24 करोड़ से बनेगा क्रिटिकल केयर ब्लॉक
रुद्रपुर, अमृत विचार। रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज परिसर में क्रिटिकल केयर ब्लॉक के निर्माण कार्य का विधायक शिव अरोरा ने विधि-विधान से भूमि पूजन किया। इस ब्लॉक के बनने के बाद लोगों को एमआरआई, सीटी स्कैन, आईसीयू, एचडीयू, एक्सरे, सोनोग्राफी, एंडोस्कोपी, ईसीजी, ईको डायलिसिस की सुविधा मिलेगी।
शनिवार को मेडिकल कॉलेज परिसर में भूमि पूजन के दौरान विधायक अरोरा ने कहा कि रुद्रपुर क्षेत्र के लिये यह मील का पत्थर सबित होने जा रहा है। यह क्रिटिकल केयर यूनिट जिसकी क्षमता 50 बेड की होगी। यह 24 करोड़ की लागत से अगले 6 महीने में बनकर तैयार होगा जो अत्यधिक सुविधाओं से पूर्ण होगा। इसमें हर प्रकार के गंभीर इलाज एक्सीडेंट, महिला प्रसव, बच्चों के इलाज से लेकर सभी सुविधा मिलेंगी।
उन्होंने बताया कि क्रिटिकल केयर ब्लॉक 4249 स्क्वायर क्षेत्र में बनेगा। इसमें 6 मंजिल होगी, दो ऑपरेशन थिएटर होंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में स्वास्थ्य मंत्री ने क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण हो रहा है। इसमें सांसद अजय भट्ट के विशेष प्रयास रहे। जिला अस्पताल एक जो रेफर सेंटर बन गया था अब रेफर दर में कमी आएगी। अगले डेढ़ साल में मेडिकल कॉलेज की कक्षा प्रारंभ करने जा रहे हैं।
विधायक अरोरा ने कहा कि क्रिटिकल केयर मेडिकल कॉलेज का हिस्सा है। मेडिकल कॉलेज के अस्तित्व में आते ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन नजर आएंगे। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. केएस शाही, जिला अस्पताल पीएमएस डॉ.केके अग्रवाल, गुरप्रीत मिश्रा, शालनी बोरा, माही सकलानी, मयंक कक्कड़, राधेश शर्मा, राजेंद्र राठौर, विकास अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें - रुद्रपुर: तलाकशुदा महिला से हाथापाई, अपहरण का प्रयास