खटीमा: महिला ने लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप
खटीमा, अमृत विचार। आवास विकास कालोनी की विधवा महिला ने पड़ोस के ही एक व्यक्ति पर जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर गाली गलौज, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
पुलिस को सौंपी तहरीर में आवास विकास कालोनी निवासी सरोज ने कहा है कि वह अनुसूचित जाति की विधवा महिला है और किराए के मकान में रहती है। उसी मकान में किराए पर रहने वाला एक परिवार आए दिन पीड़िता को जाति सूचक शब्दों व अपशब्दों का इस्तेमाल करते रहते हैं।
यह भी कहा है कि 16 की शाम लगभग छह बजे पीड़िता की पुत्री को जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए पानी भरने से मना कर दिया और बोला कि तुम्हारा छुआ पानी हम नहीं पी सकते कमरा खाली कर दो। वहीं, पीड़िता के विरोध करने पर आरोपी के परिजनों ने भी पीड़िता के घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए डंडे से मारपीट की और पीड़िता की पुत्री का मोबाइल फोन भी तोड़ दिया। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि मकान खाली न करने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कर कारवाई करने की गुहार की है।
यह भी पढ़ें - रुद्रपुर: ओवरसीज संचालक पर लगा छेड़छाड़ का आरोप