बरेली: नाथ नगरी में घुसते ही स्वागत करेंगे बीडीए के भव्य द्वार

चारों दिशाओं वाले प्रमुख मार्गों पर बनाए जा रहे हैं प्रवेश द्वार

बरेली: नाथ नगरी में घुसते ही स्वागत करेंगे बीडीए के भव्य द्वार

बरेली, अमृत विचार। नाथ नगरी में बाहर से आने वाले लोगों के स्वागत के लिए बीडीए भव्य स्वागत द्वार का निर्माण करा रहा है। नाथ कॉरिडोर सर्किट के तहत बन रहे इन प्रवेश द्वारों का निर्माण अंतिम दौर में चल रहा है।

बीडीए आवासीय भूखंड, कामर्शियल प्लाट के साथ ही नाथ नगरी को धार्मिक दृष्टिकोण से पर्यटन का केंद्र बनाने में जुटा है। इसके लिए इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी के पास जीरो प्वाइंट पर त्रिशूल का निर्माण कराया गया है। यहीं पर भव्य द्वार का निर्माण हो रहा है। जहां पर लखनऊ की तरह से आने वाले लोग शहर में प्रवेश करेंगे।दिल्ली की तरफ से आने वाले लोगों के स्वागत के लिए रामपुर रोड पर, बदायूं की तरफ से आने वालों के स्वागत के लिए पराग डेयरी के पास मुख्य द्वार बनाया जा रहा है। इसी तरह बीसलपुर रोड पर द्वार का निर्माण हो रहा है। बीडीए उपाध्यक्ष मनिकन्डन ए ने बताया कि प्राधिकरण प्रवेश द्वार का निर्माण करा रहा है। जिसे जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है। इसके बन जाने से शहर को नई पहचान मिलेगी।


बीडीए वीसी ने रामायण वाटिका, आवासीय योजना का किया निरीक्षण
बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मनिकन्डन ए ने मंगलवार को राम गंगा नगर आवासीय योजना में निर्माणाधीन नवीन कार्यालय भवन एवं रामायण वाटिका का निरीक्षण किया। उन्होंने अभियंताओं और ठेकेदारों को निर्धारित समय में गुणवत्तापूर्वक कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। बीडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनाने वाले मूर्तिकार राम सुतार राम गंगा नगर कॉलोनी में श्रीराम की प्रतिमा बनाएंगे। यह आवासीय परियोजना करीब 33 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में विकसित की जा रही है। रामायण वाटिका में बनाई जा रही है, जिसमें साढ़े नौ करोड़ रुपये की लागत से प्रतिमा लगाई जाएगी। वाटिका में श्रीराम के जीवन से संबंधित प्रसंगों को उकेरा जा रहा है। इसमें उनके चित्रकूट, दण्डकारण्य, पंचवटी, माता सबरी आश्रम, किष्किन्धा, अशोक वाटिका, पंपा सरोवर भ्रमण जैसे प्रसंग प्रमुख हैं।