कटेहरी उपचुनाव: कड़े पहरे में मतदान शुरू, डीएम और एसपी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण, दिए ये निर्देश

कटेहरी उपचुनाव: कड़े पहरे में मतदान शुरू, डीएम और एसपी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण, दिए ये निर्देश

अंबेडकरनगर, अमृत विचार। अंबेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा उपचुनाव के लिए बुधवार को 425 बूथों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। 43 पोलिंग पार्टियों को जिला प्रशासन ने रिजर्व श्रेणी में रखा है। 11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज ईवीएम में बंद होगा। मतदान केदो पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

सामान्य प्रेक्षक वीपी गौथम, जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सदानंद गुप्ता, रिटर्निंग ऑफिसर सदानंद सरोज, सीओ देवेंद्र कुमार मौर्य, उप जिलाधिकारी पवन जायसवाल, उप जिलाधिकारी सौरभ शुक्ला ने विभिन्न मतदान केदो का निरीक्षण किया।

cats

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्र पर मौजूद अधिकारियों को शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करने के लिए निर्देशित किया। चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए मतदान केदो पर पुलिस और अर्ध सैनिक बलों का कड़ा पहरा है। चुनाव प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए बूथों पर वेब कैमरे से नियमित निगरानी की जा रही है। 75 मतदान केंद्रों पर कैमरे के साथ कार्मिक निगरानी में लगे हुए हैं। तीन वीडियो निगरानी टीमें, नौ सचल दस्ते, नौ स्टेटिक सर्विलांस टीमें शांतिपूर्ण मतदान करने के लिए लगी हुई है। 

कंट्रोल रूम से मतदान प्रक्रिया की निगरानी करते जिम्मेदार

कटेहरी विधानसभा उपचुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत आज मतदान दिवस पर कलेक्ट्रेट सभागार में स्थापित एकीकृत कंट्रोल रूम से मतदान प्रक्रिया की निगरानी करते जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह व उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता।

फैक्ट फाइल को .......

280 मतदान केंद्रों के 425 बूथों पर होगा मतदान
185 क्रिटिकल बूथ
कुल मतदाता : 4 लाख 875
पुरुष मतदाता : 2 लाख 10 हजार 568
महिला मतदाता : 1 लाख 90 हजार 306 
थर्ड जेंडर मतदाता : एक
युवा मतदाताए : 7 हजार 667
दिव्यांग मतदाता : 3 हजार 381
85 वर्ष से अधिक के मतदाता : 2 हजार 560
11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में 
बीजेपी से : धर्मराज निषाद
सपा से : शोभावती वर्मा
बसपा से : अमित वर्मा।

यह भी पढ़ें:-Live UP By-election 2024: कड़े सुरक्षा के बीच कटेहरी समेत UP के नौ सीटों मतदान शुरू, बोले अखिलेश- जनता की चेतना ही चेतावनी है...