Live UP By-election 2024: यूपी की 9 सीटों पर मतदान जारी, सुबह 11 बजे तक पड़े 20.51 प्रतिशत वोट, जानें सभी सीटों का हाल
लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीट के लिये उपचुनाव के तहत मतदान बुधवार सुबह सात बजे शुरू हो गया। मतदान शाम पांच बजे तक होंगे। निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश की मीरापुर, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर (अनुसूचित जाति के लिये सुरक्षित), करहल, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी और मझवां सीट के उपचुनाव के लिये मतदान शुरू हो गया है, जो शाम पांच बजे तक चलेगा। वोट शांतिपूर्ण तरीके डाले जा रहे हैं और कहीं से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है।
सुबह 11 बजे तक पड़े 20.51 प्रतिशत वोट
उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सुबह 11 बजे तक औसत मतदान 20.51 प्रतिशत रहा। राज्य निर्वाचन कार्यालय ने यह जानकारी दी। सभी सीट पर बुधवार को सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया जो शाम पांच बजे तक चलेगा। सुबह साढ़े 11 बजे राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी बयान के मुताबिक, गाजियाबाद में 12.87 प्रतिशत, कटेहरी में 24.28 प्रतिशत, खैर में 19.18 प्रतिशत, कुंदरकी में 28.54 प्रतिशत, करहल में 20.71 प्रतिशत, मझवां में 20.41 प्रतिशत, मीरापुर में 26.18 प्रतिशत, फूलपुर में 17.68 प्रतिशत, सीसामऊ में 15.91 प्रतिशत मतदान हुआ।
अखिलेश यादव बोले- प्रशासन सत्ता का प्रतिनिधि न बने
यूपी उपचुनाव के लिए प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। इसी बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा-"अगर निर्वाचन आयोग का कोई जीता-जागता अस्तित्व है तो वो जीवंत होकर, प्रशासन के द्वारा वोटिंग को हतोत्साहित करने के लिए तुरंत सुनिश्चित करे...
- लोगों की आईडी पुलिस चेक न करे।
- रास्ते बंद न किये जाएं।
- वोटर्स के आईडी ज़ब्त न किये जाएं।
- असली आईडी को नक़ली आईडी बताकर जेल में डालने की धमकी न दी जाए।
- मतदान की गति घटायी न जाए।
- समय बर्बाद न किया जाए, ज़रूरत पड़ने पर वोटिंग का टाइम बढ़ाया जाए।
- प्रशासन सत्ता का प्रतिनिधि न बने।
- चुनावी गड़बड़ी की सभी वीडियो रिकार्डिंग का रीयल टाइम संज्ञान लेकर तत्काल बेईमान अधिकारी हटाए जाएं।"
सांसद धर्मेंद्र यादव बोले- सपा की नींव नहीं हिला सकता प्रशासन
उप प्रदेश में जारी मतदान के बीच बीच सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि प्रशासन कितना भी जिला अध्यक्ष बना घूमे सपा की नींव नहीं हिला सकता है। एक गांव नहीं जाने कितने गांव में समस्याएं आ रही हैं, भाजपा वाले मतदान नहीं करने दे रही। जनता पुलिस प्रशासन का रवैया देखते हुए और उत्साह के साथ सपाको वोट दे रही है।
कटेहरी में सुबह 11 बजे तक 24.27% हुआ मतदान
यूपी के 277 कटेहरी विधानसभा में सुबह 11 बजे तक 24.27% हुआ मतदान है। इस दौरान मंडलायुक्त गौरव दयाल और आईजी प्रवीण कुमार ने विभिन्न मतदान केंद्रों की किया निरीक्षण।
पर्दानशीन मतदाताओं की हो पहचान, तब कराएं मतदान, BJP ने की मांग....
उत्तर प्रदेश में हो रहे उपचुनावों के बीच भाजपा ने कहा कि पर्दानशीन मतदाताओं की पहचान महिलाकर्मियों द्वारा एवं अन्य मतदाताओं की भी पहचान करने के उपरांत मतदान सुनिश्चित कराया जाए। निर्वाचन आयोग इसका संज्ञान लेकर निष्पक्ष मतदान संपन्न कराए।
अखिलेश को सत्ता रहा हार का डर, उपचुनाव में बीजेपी का बड़ा हमला
यूपी में हो रहे उपचुनावों में सपा और अखिलेश यादव को हार का डर सता रहा है। सपा को अब मतदाताओं पर भरोसा नहीं रह गया है, इसलिए उपचुनाव वाले क्षेत्रों में बाहरी अराजक तत्वों का जमावड़ा सपा ने लगा रखा है। बुर्का पहनी हुई महिलाओं के चेहरे का मिलान पहचान पत्र से नहीं की जा रही है। भारतीय जनता पार्टी की चुनाव आयोग व प्रशासन से अपील है कि पहचान पत्र का मिलान किए बिना मतदान न कराए और चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करवाये।
मीरापुर में मतदाताओं पर लाठीचार्ज
मुजफ्फरनगर की मीरापुर में सिकरी के बूथ नंबर 38, 39 और 40 पर मतदाता परेशान। बूथ नंबर 41, 42 और 43 पर वोट डालने से रोका गया। मतदाताओं ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप। वहीं ककरौली इलाके में भीड़ ने किया पथराव है। पथराव कर रहे लोगों को पुलिस ने दौड़ाया। भारी पुलिस बल के साथ एसएसपी मौके पर।
सुबह 9 बजे तक यूपी उपचुनाव में पड़े 9.67 प्रतिशत वोट
यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर सुबह 9 बजे तक 9.67 प्रतिशत फीसदी हुआ है। सबसे अधिक कुंदरकी में 13.59 प्रतिशत मतदान हुआ है, इसके साथ ही दूसरे नंबर पर मीरापुर में 13.01 प्रतिशत, कटेहरी में 11.48 प्रतिशत, मझवां में 10.55 प्रतिशत, करहल में 9.67 प्रतिशत, खैर में 9.03 प्रतिशत, फूलपुर में 8.83 प्रतिशत, सीसामऊ में 5.73 और गाजियाबाद में 5.36 प्रतिशत मतदान हुआ है।
ईमानदारी से भाजपा एक भी सीट नहीं जीत सकती- रामगोपाल यादव
उत्तर प्रदेश उपचुनाव पर समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव ने कहा, "ईमानदारी से भाजपा एक भी सीट नहीं जीत सकती। कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। बंटवारे की नीतियों के चलते सभी लोग दुखी हैं। अशांति में नुकसान सभी का होता है। रुझान समाजवादी पार्टी के पक्ष में है। लगभग सभी सीटें हम जीतेंगे...महाराष्ट्र और झारखंड में INDIA गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।"
पहले मतदान फिर जलपान- मायावती
यूपी उपचुनाव और महाराष्ट्र व झारखण्ड में चल रहे मतदान के बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर लिखा-"महाराष्ट्र व झारखण्ड राज्य में विधानसभा के लिए हो रहे आमचुनाव के साथ ही यूपी में 9 विधानसभा की सीटों पर हो रहे उपचुनाव में भी समस्त वोटरों से ’पहले मतदान फिर जलपान’ के संकल्प के साथ वोट डालने की अपील। वोट के जरिए पार्टी व सरकार को जनहित एवं जनकल्याण के लिए बाध्य करना जरूरी।"
माननीय सर्वोच्च न्यायालय और निर्वाचन आयोग से अपील है कि अभी-अभी प्राप्त वीडियो साक्ष्यों के आधार पर तत्काल संज्ञान लेते हुए दंडात्मक कार्रवाई करें और निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया को भी सुनिश्चित करें। जो भी पुलिस अधिकारी वोटर कार्ड और आधार आईडी चेक कर रहे हैं, उन्हें वीडियो के आधार… pic.twitter.com/VHQ1aAcIjM
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 20, 2024
अखिलेश ने वोटर कार्ड चेक करने वाले पुलिसवालों पर एक्शन की मांग की
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया X पर लिखा है- माननीय सर्वोच्च न्यायालय और निर्वाचन आयोग से अपील है कि अभी-अभी प्राप्त वीडियो साक्ष्यों के आधार पर तत्काल संज्ञान लेते हुए दंडात्मक कार्रवाई करें और निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया को भी सुनिश्चित करें। जो भी पुलिस अधिकारी वोटर कार्ड और आधार आईडी चेक कर रहे हैं, उन्हें वीडियो के आधार पर तुरंत निलंबित किया जाए। पुलिस को आधार आईडी कार्ड या पहचान पत्र जांचने का कोई अधिकार नहीं है।
फूलपुर में बीजेपी प्रत्याशी ने किया जीत की हैट्रिक का दावा
प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल ने बूथों का जायजा लिया और अपनी जीत का दावा किया. बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि विकास और सुरक्षा के मुद्दे पर जनता का समर्थन मिल रहा है. दीपक पटेल ने फूलपुर सीट पर बीजेपी की जीत की हैट्रिक का दावा किया.
कटेहरी उपचुनाव : कड़े पहरे में मतदान शुरू
कटेहरी विधानसभा उपचुनाव के लिए बुधवार को 425 बूथों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। 43 पोलिंग पार्टियों को जिला प्रशासन ने रिजर्व श्रेणी में रखा है। 11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज ईवीएम में बंद होगा। मतदान केदो पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
कुंदरकी सीट पर मतदान शुरू, 3 लाख 83 हजार मतदाता करेंगे अपने मत के प्रयोग
मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। सुबह 7 बजे से 225 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं। मतदान के लिए 436 बूथ बनाए गए हैं। 3.83 लाख वोटर इन बूथों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। 60% मुस्लिम आबादी, सपा को भाजपा से चुनौती कुंदरकी सीट पर कुल 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें से मुख्य मुकाबला भाजपा के रामवीर सिंह ठाकुर और सपा के हाजी रिजवान के बीच में हैं।
हाजी रिजवान तीन बार इस सीट से पहले भी विधायक रह चुके हैं। रामवीर का यह चौथा चुनाव है। इसके पहले के तीन चुनाव रामवीर हार चुके हैं। कुंदरकी मुस्लिम बहुल सीट है। यहां करीब 60 फीसदी मुस्लिम वोटर हैं। इनमें से भी 80 हजार वोटर तुर्क बिरादरी से हैं। इनमें से प्रमुख तौर पर भाजपा के रामवीर सिंह ठाकुर, सपा के हाजी मोहम्मद रिजवान, बसपा के रफतउल्ला खां उर्फ नेता छिद्दा, AIMIM के हाफिज वारिस और चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी चांद बाबू मजबूती से चुनाव लड़े हैं।
पहले मतदान-फिर जलपान... सीएम योगी ने की मतदान करने की अपील
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर मतदान करने की अपील की। सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की मीरापुर, गाजियाबाद, कुन्दरकी, खैर, करहल, सीसामऊ, कटेहरी, मझवां और फूलपुर विधान सभा सीटों पर आज मतदान होने जा रहा है। सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि उत्तर प्रदेश की अविराम विकास यात्रा को और गति व शक्ति प्रदान करने हेतु मतदान अवश्य करें। 25 करोड़ प्रदेश वासियों के जीवन में व्यापक एवं सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए एकजुट होकर वोट करें। ध्यान रहे, पहले मतदान-फिर जलपान...।
बोले अखिलेश- जनता की चेतना ही चेतावनी है...
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, ''वोट की प्रक्रिया को लेकर जो प्रयास ‘रात-दिन’ किया जा रहा है, उससे ये स्पष्ट हो गया है कि अब तो मतदाता दुगुने उत्साह से वोट डालनें जाएंगे। परिणाम तभी निकलते हैं जब एक भी वोट न तो बँटता है, न घटता है। उप्र के जागरूक और साहसी मतदाता अपने वोट करने के उस अधिकार के लिए शत-प्रतिशत घर से निकल रहे हैं, जो हर अधिकार का आधार है।
आशा है निर्वाचन आयोग व प्रशासन इस तरह से निष्पक्ष और निष्कंटक चुनाव सम्पन्न कराएगा कि उप्र के समस्त मतदाता उन्हें धन्यवाद और बधाई देंगे। चुनाव में गड़बड़ करेनवाले ध्यान रखें मतदाता व समस्त राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता व पदाधिकारी अपने मोबाइल के साथ हर जगह समस्त सबूत इकट्ठा करने के लिए तैनात हैं, जिससे कल को वैधानिक कार्रवाई करने का ठोस आधार बन सके। जनता की चेतना ही चेतावनी है''।
बता दें कि उपचुनाव के लिये कुल 1917 मतदान केन्द्र और 3718 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। उपचुनाव में 18.46 लाख से अधिक पुरुष और 15.88 लाख से अधिक महिलाएं अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगी। उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।
उपचुनाव से गुजर रही नौ में से आठ सीट मौजूदा विधायकों के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद उनके विधानसभा से इस्तीफे के कारण खाली हुई हैं, जबकि सीसामऊ में मौजूदा समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक इरफान सोलंकी को आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता खत्म किये जाने के चलते उपचुनाव हो रहा है।
उपचुनाव में कुल 90 उम्मीदवार मैदान में हैं। सबसे ज्यादा 14 उम्मीदवार गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र से मैदान में हैं। वहीं, सबसे कम पांच-पांच उम्मीदवार खैर (सुरक्षित) और सीसामऊ सीटों पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। साल 2022 के विधानसभा चुनाव में सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी सीट पर सपा ने जीत हासिल की थी जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां और खैर पर जीत हासिल की थी।
मीरापुर सीट राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के पास थी, जो अब भाजपा की सहयोगी है। कांग्रेस उपचुनाव नहीं लड़ रही है और इंडिया गठबंधन की अपनी सहयोगी सपा का समर्थन कर रही है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अपने दम पर सभी नौ सीट पर चुनाव लड़ रही है। असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने गाजियाबाद, कुंदरकी और मीरापुर सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं जबकि चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने सीसामऊ को छोड़कर सभी सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं।
उपचुनावों के नतीजों का 403 सदस्यीय विधानसभा में पार्टियों के संख्याबल पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा, लेकिन यह विभिन्न राजनीतिक दलों को एक संदेश देगा। सपा जहां सदन में अपनी संख्या बढ़ाना चाहेगी, वहीं भाजपा और उसकी सहयोगी रालोद विधानसभा में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करने की कोशिश करेगी।
वर्तमान में विधानसभा में भाजपा के 251 विधायक हैं, जबकि मुख्य विपक्षी दल सपा के 105 विधायक हैं। भाजपा के सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के 13, रालोद के आठ, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के छह विधायक हैं और निषाद पार्टी के पांच विधायक हैं। कांग्रेस और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के दो-दो विधायक हैं, जबकि बसपा का एक विधायक है। वर्तमान में 10 सीट खाली हैं।
ये भी पढ़ें-कोहरे का कहरः नोएडा में घने कोहरे के कारण तीन वाहन आपस में टकराए, 17 लोग घायल