अंबेडकरनगर: मतदाताओं को लुभाने के लिए सपा सांसद के स्कूल का प्रबंधक रुपए बांटते गिरफ्तार, वीडियो वायरल
20 नवंबर को जनपद के कटेहरी विधानसभा उपचुनाव के लिए होना है मतदान, पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध दर्ज किया मुकदमा
अंबेडकरनगर, अमृत विचार। जनपद में होने वाले कटेहरी विधानसभा उपचुनाव के ठीक एक दिन पहले मंगलवार को सपा समर्थकों द्वारा मतदाताओं को लुभाने के लिए रुपए बांटे जाने का वीडियो सामने आया है।
वायरल वीडियो में सपा प्रत्याशी के समर्थक वोटरों को मतदान करने के लिए रुपए बांट रहे हैं। 20 नवंबर को होने वाले कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में मतदान को प्रभावित करने के लिए सपा प्रत्याशी के समर्थक नोटों की गड्डियां बांटने के साथ बैलेट पेपर पर निशान को बता रहे हैं। सूचना पर पहुंची एसएसटी टीम ने छापेमारी कर रुपए बांट रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
अंबेडकरनगर
— Amrit Vichar (@AmritVichar) November 19, 2024
सपा सांसद के स्कूल प्रबंधक रुपए बांटते गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध दर्ज किया मुकदमा
मतदाताओं को लुभाने के लिए रुपए बांटे जाने का वीडियो वायरल #AmbedkarNagar #Video @samajwadiparty #UPbyelection #UttarPradesh pic.twitter.com/ewM5fENGSo
बता दें कि मरथुवा में सोमनाथ वर्मा पुत्र भूटकून वर्मा दुकान के सामने बैठकर मतदाता पर्ची के साथ मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए रुपए देकर अपने पक्ष में कर रहे थे। सूचना पर पहुंची एसएसटी टीम को उक्त युवक ने बरामद रुपए को लेकर कोई अधिकार पत्र नहीं दिखा पाया। गिरफ्तार युवक ने बताया कि मैं आदर्श बालिका इंटर कॉलेज भुवालपुर थाना क्षेत्र इब्राहिमपुर में सांसद लाल जी वर्मा के विद्यालय में प्रबंधक हूं।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक नोट की गड्डी के साथ मतदाता पर्ची लिए बैठा हुआ है। वह लोगों को मतदाता पर्ची में सपा का निशान दिखा रहा है। साथ ही लोगों को लुभाने के लिए रुपए भी दे रहा है। सपा के पक्ष में मतदान करने के लिए लोगों को पर्ची के साथ धन बांटा जा रहा था। जांच टीम ने युवक के पास से अनाधिकृत वोटर पर्ची और 26 हजार 200 रुपए नगद बरामद किया है। थानाध्यक्ष अहिरौली सुनील पांडेय ने बताया कि मामले में अभियोग पंजीकृत कर विधि कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।