'दूसरे समुदाय के लोगों से भंडारे में खाना बनवाया, मांस भी मिलवाया होगा', भाजपा नेता ने समर्थकों के साथ युवक को पीटा, पत्नी से अश्लीलता, 41 लोगों पर FIR

'दूसरे समुदाय के लोगों से भंडारे में खाना बनवाया, मांस भी मिलवाया होगा', भाजपा नेता ने समर्थकों के साथ युवक को पीटा, पत्नी से अश्लीलता, 41 लोगों पर FIR

कानपुर, अमृत विचार। बर्रा थानाक्षेत्र में एक विशेष समुदाय पर गौवंश डालकर भंडारे बनाने का आरोप लगाकर भाजपा नेता समेत उनके समर्थकों पर हंगामा और मारपीट का गंभीर आरोप लगा है। पीड़ित ने भाजपा जिला महामंत्री समेत अज्ञात 41 लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।    

जरौली फेस 1 त्रिवेणी स्कूल के पास निवासी आशेष अविनाश ने दर्ज एफआईआर में बताया कि 17 नवंबर को उन्होंने शाम के समय अपने मकान के पास ही टेंट लगाकर भंडारे का आयोजन किया था। वह लोग अपने परिवार के साथ घर पर मौजूद थे। आरोप है, कि तभी दक्षिण भाजपा जिला महामंत्री प्रबोध मिश्रा तथा अन्य 30 से 40 लोग घर के आगे इकट्ठा हो गए तथा गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए कहने लगे कि शाम के समय जो भंडारे का आयोजन किया है वह खाना एक विशेष समुदाय से बनवाया है तथा तुमने गौवंश बांध रखे हैं ऐसा लग रहा है कि तुमने इन्हीं गौवंश को कटवाकर भंडारे में खिला दिया है। पीड़ित के अनुसार इससे धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुंचाने वाले बाते करते हुए दोनों समुदायों को भिड़ाने का काम कर माहौल खराब करने लगे।

उन्होंने विरोध किया तो वह लोग नारे लगाने लगे। इस दौरान अधिक भीड़ इकट्ठा होने लगी। आरोप है, कि पत्नी रानी गौरी शोर सुनकर समझाने के लिए बाहर आई तो प्रबोध मिश्रा ने पत्नी का हाथ पकड़ कर नीचे खींच लिया और थप्पड मारते हुए नीचे गिरा दिया। जिससे उसके कपडे तितर-बितर हो गए। आरोप है, कि भीड़ ने पत्नी के साथ अश्लील हरकत करते हुए गलत जगह हाथ लगाए। किसी तरह पत्नी ने अपनी जान बचाकर कमरा बंद कर लिया। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की। इस पर उन लोगों ने अपनी जान बचाकर मकान के अन्दर जाकर खुद को बंद कर लिया।

आरोप है, कि इन्होंने बाहर के गेट पर पत्थर चलाते हुए घर को घेर लिया और नारेबाजी करने लगे। आरोप है कि दक्षिण भाजपा जिला महामंत्री प्रबोध मिश्रा धमकी देते हुए कहने लगा कि इसके घर आग लगा दो और जान से मार दो। जिस पर उन्होंने घबराकर डायल 112 पर सूचना दी। इस पर तुरंत पुलिस आ गई और इन लोगों को समझाने का प्रयास करने लगी। आरोप है, कि ये लोग नहीं माने और पुलिस पर भी राजनीतिज्ञ धोंस जमाते हुए वर्दी उतरवाने की धमकी देने लगे। किसी तरह पुलिस के समझाने का प्रयास करते हुए उनके दरवाजे से थोड़ा पीछे हटाया। घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल सुरक्षा में खड़ा हो गया।

आरोप है, कि पुलिस के सामने ये लोग नारेबाजी करते रहे। इसके बाद पुलिस ने मकान को अपनी सुरक्षा में लेकर लोगों की सहमति से महिला पुलिसकर्मी के द्वारा चेक कराया गया तो घर में इस प्रकार कोई भी आपत्तिजनक चीज नही मिली। ये सारी घटना घर पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। इस संबंध में बर्रा इंस्पेक्टर राजेश शर्मा ने बताया कि पीड़ित आशेष अविनाश की तहरीर पर प्रबोध मिश्रा समेत 40 के खिलाफ साधारण दंगे बलवा, चोट पहुंचाना, शांति भंग के इरादे से जानबूझकर अपमान करना, जान से मारने की धमकी देना, महिला पर हमला करना, किसी की जान व व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना और समाज विभाजन की बात करना की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले में जांच की जा रही है। 

यह भी पढ़ें- Kanpur: सीएसए में छात्र-छात्राओं को जेब करनी पड़ेगी ढीली, बढ़ सकता है भोजन का शुल्क, जानिए पूरा मामला