मुरादाबाद : कबूतर बाजी को लेकर दो पक्षों में विवाद, जमकर हुई मारपीट व फायरिंग...युवती समेत 8 लोग घायल
मुरादाबाद। मंगलवार की सुबह थाना मुगलपुरा क्षेत्र के तबेला मोहल्ला में कबूतर बाजी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने। इसके बाद जमकर मारपीट हुई। इस दौरान फायरिंग भी की गई। मारपीट में एक पक्ष से पांच और दूसरे पक्ष से तीन लोग घायल हो गए। विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस में सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मुगलपुरा थाने में तहरीर दी है।
बताया जा रहा है कि रईस कबूतर उड़ा रहा था। इसी बीच उसका कबूतर पड़ोस में मकबूल उर्फ फूल की छत पर जाकर बैठा। रईस ने मकबूल से अपना कबूतर वापस देने को कहा तो इनकार करने लगा। उसने कबूतर को पकड़ लिया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में गाली-गलौज शुरू हो गई। इसके बार एक पक्ष ने फायरिंग करना शुरू कर दी। दिनदहाड़े सरेआम हुई फायरिंग की इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच हुआ है। फायरिंग में एक पक्ष से रईस (27 साल) पुत्र खैराती, अकरम (45 साल) पुत्र गुड्डू, गुलजार (25 साल), सरदार (45 साल) पुत्र खैराती और तरन्नुम (24 साल) पुत्री खैराती शामिल हैं। दूसरे पक्ष से असलम अली उर्फ चांद मियां (45 साल) पुत्र महबूब अली, मकबूली उर्फ फूल मियां (40 साल) पुत्र महबूब अली भी मारपीट में घायल हुआ है। दोनों पक्षों से हो रही फायरिंग की घटना में एक राहगीर वसीम (23 साल) पुत्र नन्हें भी चपेट में आ गया। उसे भी गोली लगी है। सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
थाना प्रभारी कुलदीप तोमर का कहना है कि कबूतरों को लेकर दो पक्षों में गाली-गलौज के बीच मारपीट और गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई थी। मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करवाकर सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। दोनो पक्षों के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें : Moradabad News : महानगर में बढ़ा वायु प्रदूषण, ईको हर्बल पार्क में एक्यूआई 215 पहुंचा