पीलीभीत: हत्यारोपी कोटेदार जेल में.. दूसरी दुकान से अटैच हुआ कोटा तो महिलाओं ने एसडीएम को घेरा
पूरनपुर, अमृत विचार। हत्या के मामले में फंसे कोटेदार को पुलिस ने जेल भेज दिया तो संबंधित गांव का कोटा दूसरे गांव से सम्बद्ध कर दिया गया। इससे नाराज महिलाओं ने एसडीएम की गाड़ी का घेराव कर दिया। आक्रोश बढ़ता देख एसडीएम ने पुलिस को सूचना दी। कोतवाल पुलिस बल के साथ पहुंचे और फिर बमुश्किल एसडीएम पीछे के गेट से निकल सके।
बता दें कि थाना घुंघचाई क्षेत्र के ग्राम उदरहा में नौ नबंवर को बुजुर्ग फूलचंद की हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के पांच आरोपियों को जेल भेज दिया था। जिसमें उदरहा गांव के काटेदार सर्वेश कुमार भी जेल में है। कोटेदार के जेल जाने के बाद उदराह गांव का राशन कोटा पड़ोस के गांव घुंघचाई से सम्बद्ध कर दिया गया। इसको लेकर गांव की महिलाओं में नाराजगी है। सोमवार को गांव उदराह की दर्जनों महिलाएं तहसील पहुंच गई। कोटेदार की पत्नी सुमन ने महिलाओं के साथ एसडीएम से वार्ता की। जिसमें कोटा दूसरे गांव से सबंद्ध न कर उदराह में ही खाद्यान वितरण कराने की मांग की। एसडीएम ने कहा कि नियम प्रक्रिया के तहत कोटा सबंद्ध किया गया है। सर्वेश के खिलाफ आरोप सिद्ध न होने पर जेल से आने के बाद कोटा उन्हीं के पास संचालित होने का आश्वासन दिया। इसके बावजूद महिलाएं नहीं मानी और एसडीएम कार्यालय के बाहर मांगों को लेकर हंगामा करती रहीं। समझाने के बाद महिलाओं के न मानने पर एसडीएम अपनी गाड़ी में बैठकर जाने लगे। इस पर महिलाओं ने उनकी गाड़ी घेर ली और समस्या का निराकरण न होने तक गाड़ी न निकलने की चेतावनी दी। महिलाओं का गुस्सा बढ़ते देख एसडीएम फिर कार्यालय में पहुंच गए। एसडीएम ने घेराव की सूचना पुलिस को दी। इस पर कोतवाल नरेश कुमार त्यागी पुलिस बल के साथ तहसील पहुंचे और महिलाओं को समझाने का प्रयास किया। नायब तहसीलदार अभिषेक त्रिपाठी ने भी महिलाओं को समझाया। इस पर महिलाएं पुलिस और अधिकारियो के खिलाफ नारेबाजी करने लगी। इस बीच एसडीएम तहसील में पीछे के गेट से निकल गए। हंगामा करने के बाद महिलाएं वापस लौट गई।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: अब गैंडों से भी गुलजार होगा पीलीभीत टाइगर रिजर्व, बराही, माला, महोफ का होगा सिक्योरिटी ऑडिट