शाहजहांपुर: संविदा परिचालक का कमरे में रस्सी से लटका मिला शव

किराए के मकान में रहता था, पत्नी मायके गयी थी, इटावा का रहने वाला था

शाहजहांपुर: संविदा परिचालक का कमरे में रस्सी से लटका मिला शव

शाहजहांपुर, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला एमनजई जलालनगर में रोडवेज के संविदा परिचालक का शव तीसरी मंजिल पर कमरे में रस्सी से लटका हुआ मिला। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को उतारा। संविदा परिचालक किराए के मकान में रहता था। उसकी पत्नी मायके इटावा गयी थी और परिचालक इटावा का रहने वाला था। तीन दिन पहले घर से आया था।

इटावा जिले के बंसियापुर उगैत निवासी 35 वर्षीय कारिन्दर सिंह रोडवेज में संविदा परिचालक था। वह पत्नी के साथ शहर के मोहल्ला एमनजई जलालनगर में रामलाल के मकान में तीसरी मंजिल पर किराए पर रहता था। उसकी इटावा में ही ससुराल थी और ससुराल में किसी की शादी थी। उसकी पत्नी दीपावली के समय मायके गयी थी। वह भी अपनी ससुराल गया था और फिर अपने घर चला गया था। तीन दिन पूर्व परिचालक इटावा से अपने घर से आया था और रोडवेज में डियूटी करने लगा था। रविवार को रात साढ़े दस बजे परिचालक ने वर्कशाप में अपना बस्ता जमा किया। वह अपने कमरे पर चला आया था। उसे सोमवार को सुबह सात बजे से डियूटी थी। वह सवा नौ बजे तक रोडवेज बस स्टैंड पर नहीं आया तो स्टाफ ने परिचालक को फोन मिलाया। उसका फोन नहीं उठा तो मकान मालिक रामलाल को फोन मिलाया गया। मकान मालिक तीसरी मंजिल पर गए और दरवाजा खटखटाया, दरवाजा नहीं खुला। उन्होंने देखा कि उसका शव दरवाजे के ऊपर लोहे की ग्रिल से रस्सी से लटका हुआ था। पड़ोस में चारपाई पड़ी थी। मकान मालिक ने स्टाफ को बताने के बाद पुलिस चौकी अशफाकनगर को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर उसका शव नीचे उतारा। 

इधर पुलिस लाइन से फोरेसिंक टीम पहुंची। टीम ने गर्दन आदि के निशान के नमूने लिए। इधर उसकी पत्नी और परिवार वालों को सूचना दी गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चौकी प्रभारी दिनेश कुमार  ने बताया कि परिचालक किराए के मकान में रहता था। उसका शव रस्सी से कमरे में दरवाजे के ग्रिल से लटका हुआ मिला था और दरवाजा अंदर से बंद  था। इधर सुचना पर एआरएम राम प्यारे और अन्य स्टाफ मौके पर पहुंचा और उसकी मौत पर गहरा दुख प्रकट किया। 

वर्कशाप में चार्जिंग पर लगायी थी मशीन
संविदा परिचालक कारिन्दर सिंह रविवार की रात करीब दस बजे डियूटी करके अपना बस्ता वर्कशाप में जमा किया। उन्होंने चार्जिंग ई-टिकटिंग मशीन आबंटन करायी थी। उसने वर्कशाप में चार्जिंग के लिए मशीन लगा दी थी। उसने कहा कहा था कि सुबह सात बजे डियूटी पर आएगे तो ई टिकटिंग मशीन ले लेगे। वह अपने घर चला गया था। वह सुबह डियूटी पर नहीं पहुंचा तो रोडवेज स्टाफ और मकान मालिक ने देखा  कि उसकी शव कमरे में रस्सी से लटका हुआ था। 

बनियान के अंदर मिला सुसाइड नोट
परिचालक बनियान और अंडरवियर पहने हुए था। पुलिस ने उसका शव नीचे उतारा और उसकी बनियान की तलाशी ली तो बनियान के अंदर कॉपी के पन्ने का सुसाइड नोट मिला। सुसाइड नोट में उसने अपने परिवार के बारे में लिखा है और अन्य बातें भी लिखी थी। उसने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या कर रहा हूं। अपनी मौत का जिम्मेदार स्वयं हूं। उसकी मौत का कोई जिम्मेदार नहीं है और न किसी को परेशान किया जाए। पुलिस ने सुसाइड नोट को अपने पास रखकर सील कर दिया। परिचालक की कोई संतान नहीं थी। वह और उसकी पत्नी यहां कमरे में रहते थे। परिवार वालों के पहुंचने पर कोहराम मच गया।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: मसूर व सरसों के बीज नहीं मिले तो महिलाओं ने ब्लाक गेट पर लगाया जाम