बदायूं : अनियंत्रित ट्रैक्टर खंती में पलटा, चालक की दबकर मौत

रविवार देर रात गांव सिरासौल और उझानी मार्ग पर हुआ हादसा

बदायूं : अनियंत्रित ट्रैक्टर खंती में पलटा, चालक की दबकर मौत

बिल्सी, अमृत विचार। कोतवाली बिल्सी क्षेत्र में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खंती में पलट गया। जिसके चालक की दबकर मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। चालक को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने मौत की पुष्टि कर दी। पुलिस ने सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के गांव सिरासौल जसा पट्टी निवासी लालू सिंह (42) पुत्र वीर सहाय गांव निवासी एक व्यक्ति का ट्रैक्टर किराए पर चलाने की नौकरी करते थे। जिससे उनके परिवार का पालन पोषण होता था। रविवार शाम वह अपने ट्रैक्टर लेकर अपने गांव आए थे। देर रात ट्रैक्टर लेकर बदायूं शहर के लिए निकले थे। तेज रफ्तार ट्रैक्टर गांव सिरासौल और उझानी के बीच किसी गाड़ी को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गया और खंती में पलट गया। लालू सिंह ट्रैक्टर के नीचे दब गए। राहगीरों ने उन्हें बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे तो पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रैक्टर सीधा कराकर लालू सिंह को बाहर निकाला। लालू सिंह के परिजनों को बुलाया और उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने मौत की पुष्टि की। परिजन चीत्कार करते हुए पहुंच गए। पुलिस ने सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया। परिजनों की ओर से किसी के खिलाफ तहरीर नहीं दी गई है।

सब्जी लेने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत
बिसौली, अमृत विचार। बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव मदनजुड़ी निवासी महेश (38) पुत्र जयराम रविवार देर शाम सब्जी लेने के लिए दबतोरी तिराहे पर गए थे। मुरादाबाद-फर्रुखाबाद राजमार्ग पर तिराहे पर तेज रफ्तार से आए वाहन ने महेश को टक्कर मार दी। वह राजमार्ग पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर महेश के बड़े भाई चंद्रसेन और अन्य परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और महेश को बिसौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया।

ये भी पढ़ें - हल्द्वानी: विश्नोई गैंग का गुर्गा नहीं बल्कि 19 साल का चौकीदार निकला Youtuber सौरभ जोशी को Letter भेजने वाला