कानपुर में चमड़ा कारोबारी से 41 लाख की साइबर ठगी: एलआईसी पॉलिसी का पैसा रिटर्न करने के नाम पर घटना, वृद्धा ने साइबर थाने में दर्ज कराई FIR
कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र में साइबर फ्रॉड ने एक वृद्ध कारोबारी के साथ जीवन बीमा पॉलिसी का पैसा रिटर्न करने के नाम पर 41 लाख रुपये की ठगी कर ली। वृद्ध ने साइबर थाने पहुंचकर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
लाल बंगला निवासी 75 वर्षीय मोहम्मद इस्माइल चमड़े का कारोबार करते हैं। पीड़ित ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि परिवार में दस लोगों की जीवन बीमा पॉलिसी अलग-अलग कंपनियों से कराई थी। कोरोना काल में कारोबार ठप होने के कारण प्रीमियम नहीं भर सके। बताया कि आठ अक्टूबर को उनके मोबाइल पर एक कॉल आई।
फोन करने वाले ने खुद का नाम विपिन आनंद बताया और बोला कि वह पॉलिसी वाली कंपनी का मैनेजर है। उसने कहा कि पॉलिसी अनपेड है। थोड़ा पैसा भर दिया जाए तो अच्छी खासी रिफंड वैल्यू मिल सकती है। उसने कागजी कार्यवाही के लिए चंदन रेड्डी नाम के शख्स का फोन आने की बात कही। पीड़ित के अनुसार फोन करने वालों ने रिफंड के नाम पर एसटीजीसी, एनओसी चार्ज, फंड चार्ज आदि जमा करवाने के नाम पर साथ ही प्रोसेस फीस आदि के नाम पर 10.90 लाख रुपये जमा करा लिए।
इस लिए गए रुपयों की कुछ रसीदें वॉट्सएप पर भेज दी। 28 अक्टूबर 2024 को डिपार्टमेंट ऑफ इंटरनल ऑडिट का एक पत्र व्हाट्सएप पर आया। जिसमें कहा गया कि रिफंड मनी 1.06 करोड़ रुपये है। जिसके लिए पीड़ित को 5.5 प्रतिशत यानी 30.14 लाख रुपये जमा करने होंगे। पीड़ित ने 30.14 लाख रुपये खातों में जमा कर दिए।
पीड़ित के अनुसार जब उन्होंने अपने सीए को पत्र दिखाया तो उन्होंने सब कुछ फर्जी बताया। तब ठगी की जानकारी हुई। इस मामले में डीसीपी क्राइम आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर साइबर टीम जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- कानपुर में बेटे ने पिता को दिया धक्का, सिर पर चोट लगने से मौत...शराब के लिए रुपये न देने पर हुआ विवाद