लखीमपुर खीरी: रफ्तार का कहर...नेपाल से उत्तराखंड जा रही मिनी बस पलटने से 20 नेपाली यात्री घायल

पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर थाना हैदराबाद क्षेत्र में हुआ हादसा 

लखीमपुर खीरी: रफ्तार का कहर...नेपाल से उत्तराखंड जा रही मिनी बस पलटने से 20 नेपाली यात्री घायल

रजागंज, अमृत विचार। नेपाल से यात्रियों को लेकर उत्तराखंड जा रही तेज रफ्तार मिनी बस (ट्रेवलर) रविवार की देर रात हादसे का शिकार हो गई। थाना हैदराबाद क्षेत्र में पहले सांड फिर ट्रैक्टर-ट्राली और फिर ईंट के चटट्टे से टकराकर वह पलट गई। हादसे में करीब 20 नेपाली यात्री घायल हुए हैं। इनमें से हालत गंभीर होने पर 15 यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
हादसा सोमवार की रात करीब दस बजे पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर हुआ। बताया जाता है कि नेपाल से एक मिनी बस यात्रियों को लेकर उत्तराखंड जा रही थी। थाना हैदराबाद क्षेत्र के गांव उद्यानपुर में मिनी बस एक सांड से टकरा गई। रफ्तार अधिक होने के कारण चालक का नियंत्रण स्टेयरिंग से हट गया। इससे अनियंत्रित होकर मिनी बस गांव निवासी अजय कुमार वर्मा के घर के बाहर खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली को ठोंकते हुए ईंट के लगे चट्टे से टकराकर पलट गई। तेज धमाके की आवाज पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मिनी बस में फंसे सभी घायलों को बाहर निकाला। पुलिस ने आनन-फानन में एंबुलेंस 108 से सभी घायलों को सीएचसी भेजा, जहां से डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर 15 यात्रियों को जिला अस्पताल रेफर किया 

हादसे में ये लोग हुए घायल
हादसे में तुलसी पुत्र गनेश (30), गनेश पुत्र तोपबहादुर (38), रूपा पत्नी तोप बहादुर (28), अरलिमा पुत्री तोपबहादुर (13) निवासी टिकलीपुर जिला काठमांडू, श्रवण पुत्र नरपतिहुड्डा (25), लालबहादुर पुत्र जयराम घप्ती (38) निवासी भुलके जिला सुरखित, पवन पुत्र टीकाराम (23), निवासी ठियोग, बबली पुत्री रूप सिंह (26), ऊषा पत्नी संजय (28) निवासी जुब्बन जिला शिमला, नेपाल और स्वेता ढांबा पुत्री इंद्रबहादुर(18) पता अज्ञात, भगत पुत्र सिंह खटका निवासी (45) निवासी जन्नूशोद जिला कोट समेत करीब 20 नेपाली यात्री घायल हो गए। है।