अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर ट्रक में भिड़ी कार, दो की मौत, परिवार के चार अन्य घायल

अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर ट्रक में भिड़ी कार, दो की मौत, परिवार के चार अन्य घायल

अयोध्या, अमृत विचार। प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार की भोर एक कार खड़े ट्रक में भिड़ गई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हुई है, जबकि पत्नी बेटी समेत चार लोग घायल हुए हैं। सभी वाराणसी में आयोजित एक वैवाहिक समारोह में शिरकत कर वापस गोंडा जा रहे थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है, जबकि घायलों को सीएचसी से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। 

बताया गया कि गोंडा जनपद के गोंडा बस स्टैंड के पास रहने वाले अरविंद गुप्ता उर्फ राजेंद्र गुप्ता अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ वैवाहिक समारोह में शिरकत करने के लिए अपनी कार से रविवार को वाराणसी गए थे। वैवाहिक समारोह में शिरकत के बाद सभी सुल्तानपुर के रास्ते अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान प्रयागराज हाईवे पर सोमवार की भोर उनकी कार बीकापुर कोतवाली के चांदपुर क्षेत्र में सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक में जा भिड़ी। हादसे के बाद चीख पुकार मची तो स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवार घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर भिजवाया, जहां इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने अरविंद गुप्ता उर्फ राजेंद्र गुप्ता (45)पुत्र हरीश निवासी बस स्टैंड गोंडा और राकेश गुप्ता निवासी शेखरपुर जिला बलरामपुर को मृत घोषित कर दिया, जबकि अरविंद गुप्ता की पत्नी रंजना (35), पुत्री श्रुति व सुरभा तथा बहराइच जिले के नानपारा निवासी अभिनव गुप्ता (32) पुत्र मंजू गुप्ता को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। बीकापुर कोतवाली पुलिस ने मामले की जानकारी पर पहुंचे परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा भरवा शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

यह भी पढ़ें:-सच्चाई सामने आ रही... प्रधानमंत्री मोदी ने की गोधरा कांड पर बनी फिल्म 'साबरमती रिपोर्ट' की तारीफ

ताजा समाचार

Kanpur: यूपी बोर्ड परीक्षा देने 30 किलोमीटर तक जाएंगे परीक्षार्थी, 113 स्कूलों ने शिक्षा विभाग से की शिकायत, कही ये बात...
IND vs AUS : नाथन लियोन बोले- अश्विन बेहद चतुर गेंदबाज, उसने काफी कुछ सिखाया 
जसपुर: किरायेदार सत्यापन अभियान के दौरान स्मैक के साथ 6 नशेड़ी गिरफ्तार, 10.03 ग्राम स्मैक और नगदी बरामद
बरेली: बुलडोजर चला तो छिना आशियाना...कैंट बोर्ड ने अवैध कब्जा बताकर ढहा दिए दो दर्जन मकान
Bihar News: SP की बड़ी कार्रवाई, सात पुलिसकर्मी गिरफ्तार...मामला जान उड़ जाएंगे होश
Kanpur: सपा के गढ़ में भाजपा की सेंधमारी की कोशिशें तेज, मुस्लिम बहुल 96 बूथ गठित, बूथस्तरीय बैठकें शुरू