देहरादून: केदारनाथ उपचुनाव का प्रचार आज समाप्त, 20 नवंबर को मतदान, 23 को परिणाम

देहरादून: केदारनाथ उपचुनाव का प्रचार आज समाप्त, 20 नवंबर को मतदान, 23 को परिणाम

देहरादून, अमृत विचार। केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में चुनावी प्रचार का सिलसिला आज यानी 18 नवंबर को समाप्त हो जाएगा। इसके बाद 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना कर परिणामों की घोषणा की जाएगी। निर्वाचन विभाग और प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान और मतगणना के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

9 जुलाई को विधायक शैलारानी रावत का निधन, खाली हुई सीट

केदारनाथ विधानसभा सीट इस साल 9 जुलाई को विधायक शैलारानी रावत के निधन के बाद खाली हुई थी। इस उपचुनाव की प्रक्रिया 15 अक्टूबर को निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी किए जाने के साथ शुरू हुई। 22 से 29 अक्टूबर तक नामांकन प्रक्रिया में छह उम्मीदवारों ने अपनी उम्मीदवारी दाखिल की थी। 

प्रत्याशियों का प्रचार खत्म, अब होगा मतदान

उपचुनाव में भाजपा से आशा नौटियाल, कांग्रेस से मनोज रावत, उक्रांद से डॉ. आशुतोष भंडारी के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी त्रिभुवन चौहान, आरपी सिंह और प्रदीप रोहन रुढ़िया ने चुनावी प्रचार में भाग लिया। पिछले 17 दिनों से सभी प्रत्याशी अपने-अपने चुनावी क्षेत्रों में प्रचार कर मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने में जुटे थे। आज शाम 5 बजे के बाद चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा और सभी उम्मीदवारों को चुनावी समर के अंतिम दौर का सामना करना होगा।

90875 मतदाता करेंगे मतदान, 173 पोलिंग बूथों पर वोटिंग

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी धीरज कुमार के अनुसार, इस उपचुनाव में कुल 90,875 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान के लिए 173 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। विशेष रूप से दूरदराज क्षेत्रों जैसे गौंडार, रांसी और चिलौंड के लिए पोलिंग पार्टियां 18 नवंबर को रवाना होंगी, जबकि अन्य पोलिंग पार्टियां 19 नवंबर को रवाना की जाएंगी। 

शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन अलर्ट

धीरज कुमार ने बताया कि प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी सुरक्षा इंतजाम कर लिए हैं। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है, और चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अशांति को रोकने के लिए अतिरिक्त बल की व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें - हल्द्वानी के यूट्यूबर सौरभ जोशी को मिला धमकी भरा पत्र, 2 करोड़ की रंगदारी मांगने वालों ने खुद को बताया लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य

ताजा समाचार

बरेली: बुलडोजर चला तो छिना आशियाना...कैंट बोर्ड ने अवैध कब्जा बताकर ढहा दिए दो दर्जन मकान
Bihar News: SP की बड़ी कार्रवाई, सात पुलिसकर्मी गिरफ्तार...मामला जान उड़ जाएंगे होश
Kanpur: सपा के गढ़ में भाजपा की सेंधमारी की कोशिशें तेज, मुस्लिम बहुल 96 बूथ गठित, बूथस्तरीय बैठकें शुरू
बहराइच: कैसरगंज में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर तो मचा हड़कंप, तोड़ी गई कई दुकानें, स्थानीय लोगों ने की सराहना
IND vs AUS : सुनील गावस्कर को यकीन- विराट कोहली आगामी श्रृंखला में अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में लौटेंगे
बाजार में जाम का क्या कामः बाजार के लिए नासूर बन चुके ई-रिक्शा पर कार्रवाई कब, कराह रहा अमीनाबार बाजार