Unnao: बिना HSRP नंबर प्लेट वालों की जिले में अब खैर नही; एआरटीओ ने उठाया ये कदम...भुगतना होगा खामियाजा, जानिए पूरा मामला

Unnao: बिना HSRP नंबर प्लेट वालों की जिले में अब खैर नही; एआरटीओ ने उठाया ये कदम...भुगतना होगा खामियाजा, जानिए पूरा मामला

उन्नाव, अमृत विचार। वाहन स्वामियों को अब अपनी गाड़ी का नंबर प्लेट दुरुस्त रखना होगा, नहीं तो इसका खामियाजा भुगतना पड़ जाएगा। एआरटीओ ने जिले में सघन जांच अभियान करने को विभागीय टीम निर्देश दिया है। हर वाहन की पहचान उसकी पंजीयन संख्या यानी नंबर प्लेट से होती है। इसके लिए परिवहन विभाग एचएसआरपी नंबर प्लेट जारी करता है। इसी नंबर से ही वाहन की सभी वैधानिक व औपचारिक गतिविधियां संचालित होती हैं। 

ज्यादातर लोग अपनी गाड़ी के नंबर प्लेट को विविध तरीकों से लगवाते हैं और कुछ लोग नंबर प्लेट में बदलाव कर देते हैं, जो मोटर यान नियमावली का सरासर उल्लंघन माना जाता है। ऐसे में हर वाहन का नंबर प्लेट नियमावली के अनुसार लगा होना जरूरी है। विषम परिस्थितियों में नंबर प्लेट परिवर्तित होने के कारण कई तरह की समस्याएं आती हैं। 

परिहवन विभाग का तर्क है कि ऐसे वाहन शहर व हाईवे पर लगे कैमरों को चकमा देकर ऑनलाइन चालान से बच जाते हैं। वहीं कई वाहन दो पहिया, ई-रिक्शा, ऑटो, कार व अन्य वाहनों का नंबर लगवाकर धोखा देते हैं। इसके लिए परिवहन विभाग ने पहले से बिना एचएसआरपी के वाहनों के फिटनेस व अन्य कार्यों पर रोक लगा रखा है। 

इधर परिवहन विभाग ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चला रखा था। विभागीय अधिकारियों का निर्देश हैं कि ओवरलोड वाहनों के साथ-साथ फर्जी, धुंधले, एक से अधिक यानी नीचे पुराना नंबर प्लेट और उसके ऊपर हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट, गलत नंबर प्लेट व बिना एचएसआरपी लगे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। जिले में इधर टीम गठित होने के बाद अब इस जांच अभियान में तेजी आएगी और नंबर प्लेट की गड़बड़ी से बड़ी संख्या में वाहन कार्रवाई के दायरे में आ सकते हैं।

बोले जिम्मेदार…

एआरटीओ प्रशासन श्वेता वर्मा ने बताया कि जिले में अभियान चलाया जा रहा है। इनमें बिना नंबर प्लेट व अन्य कारणों से उन्हें जांच में पकड़े जाने पर सख्त कार्यवाई की जा रही है। अब विभागीय टीम द्वारा विशेष कर नंबर प्लेट की जांच करवाई जाएगी, ताकि नियमों की अनदेखी न की जा सके।

यह भी पढ़ें- कानपुर में ट्राला व डंपर की टक्कर: हादसे में चालक और परिचालक की मौत, पुलिस ने हाइड्रा से वाहनों को किनारे कराया