Bareilly: जिला अस्पताल में नौकरी के नाम पर लग गया चूना, युवक से ठगे ढाई लाख रुपये 

Bareilly: जिला अस्पताल में नौकरी के नाम पर लग गया चूना, युवक से ठगे ढाई लाख रुपये 

बरेली, अमृत विचार: जिला अस्पताल में नौकरी लगवाने के बहाने युवक से ढाई लाख रुपये ठग लिए गए। नौकरी न लगने पर जब युवक ने पैसे मांगे तो आरोपी ने धमकी दी। युवक की शिकायत पर थाना बारादरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

बरेली कॉलेज परिसर निवासी अनिकेत शर्मा ने बताया कि उसने अपने बड़े भाई प्रशांत शर्मा की जिला अस्पताल में सरकारी नौकरी लगवाने के लिए अभिषेक को ढाई लाख रुपये दिए थे। अभिषेक ने खुद को सीएमओ ऑफिस में क्लर्क बताया था। आरोप है कि अभिषेक ने 10 रुपये के स्टांप पर लिखकर दिया कि अगर नौकरी नहीं लगी तो वह पांच लाख रुपये वापस करेगा। 

अनिकेत के मुताबिक जब अभिषेक को पैसे दिए थे तो वह एडी कार्यालय में तैनात था। उन्होंने किसी से उधार लेकर पैसे दिए थे लेकिन नौकरी नहीं लगी। अब अभिषेक पैसे भी वापस नहीं कर रहा है। उनका कहना है कि अब पैसे वापस नहीं मिले तो वह आत्महत्या कर लेगा।

यह भी पढ़ें- बरेली में दर्दनाक हादसा: ट्रक ने युवक का सिर कुचला...मौके पर ही मौत, बाइक सवार साथी घायल