Transfer: बहराइच के गंडारा चौकी इंचार्ज समेत दो लाइन हाजिर, 14 उप निरीक्षक के क्षेत्र में बदलाव, देखेंं सूची
बहराइच, अमृत विचार। बहराइच पुलिस अधीक्षक ने दो उप निरीक्षक को लाइन हाजिर कर दिया है। इनमें चर्चित गांव गंडारा के चौकी इंचार्ज भी शामिल हैं। इसके अलावा फखरपुर के उप निरीक्षक को लाइन हाजिर करते हुए बैबाही चौकी इंचार्ज को हटा दिया है। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने शनिवार रात को जिले के 16 उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है।
इनमें बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के चर्चित गांव गंडारा के चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक सुरपति त्रिपाठी और फखरपुर थाने के उप निरीक्षक शैलेंद्र कुमार यादव को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इसके अलावा चौकी इंचार्ज बैबाही राजीव कुमार मिश्रा के क्षेत्र में बढ़ रही चोरियों और जुआ के खेल को लेकर हटाते हुए समतलिया का चौकी इंचार्ज बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक धर्म प्रकाश सिंह को गंडारा चौकी इंचार्ज बनाया है।
बाबागंज चौकी इंचार्ज राम गोविंद वर्मा को राजा बाजार चौकी नानपारा, आदित्य कुमार को घाघराघाट से हटाकर थाना जरवल रोड में तैनाती दी है। राजा बाजार चौकी इंचार्ज राम सुधार यादव को थाना रिसिया, गायघाट के हरिद्वारी तिवारी घाघराघाट, राजेश कुमार को रिसिया से गुरगुट्टा, महेश कुमार को गुरगुट्टा से दरगाह शरीफ, कोतवाली नानपारा के नरसिंह को कोतवाली में ही वरिष्ठ उप निरीक्षक की तैनाती मिली है।
बहराइच:
— Amrit Vichar (@AmritVichar) November 17, 2024
पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने गंडारा चौकी इंचार्ज समेत दो को किया लाइन हाजिर, 14 उप निरीक्षक के क्षेत्र भी बदले pic.twitter.com/Z82yMBZTPy
यह भी पढ़ें:-Lucknow: फास्ट फूड विक्रेता ने महिला चौकी प्रभारी और सिपाही पर लगाया वसूली का आरोप, शिकायती पत्र वायरल