देहरादून: ओएनजीसी चौक हादसे के चार दिन बाद कंटेनर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

देहरादून: ओएनजीसी चौक हादसे के चार दिन बाद कंटेनर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

देहरादून, अमृत विचार। ओएनजीसी चौक पर हुए भीषण सड़क हादसे के चार दिन बाद, घायल सिद्धेश के पिता ने कंटेनर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इस दुर्घटना में सिद्धेश के छह दोस्तों की मौत हो गई थी, जबकि सिद्धेश खुद गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है और फरार कंटेनर चालक की तलाश कर रही है।

हादसा पिछले सोमवार देर रात करीब दो बजे हुआ था, जब तेज रफ्तार से आ रही एक कार ओएनजीसी चौक पर स्थित एक कंटेनर के पिछले हिस्से से टकरा गई। यह हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार सभी छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में तीन युवतियां और तीन युवक शामिल थे। हादसे के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया।  

घटना के समय कार में सवार एकमात्र जीवित व्यक्ति सिद्धेश था, जिसे गंभीर चोटें आईं थीं। हादसे के बाद सिद्धेश को घटनास्थल से गुजर रहे फार्मासिस्ट दीपक पांडेय ने सिनर्जी अस्पताल पहुंचाया। सिद्धेश की हालत इतनी नाजुक थी कि उसे होश आने में कई दिन लग गए। हालांकि, चिकित्सकों के अनुसार अब उसकी हालत में सुधार हो रहा है।  

हादसे के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, लेकिन कंटेनर चालक के बारे में कोई सुराग नहीं मिल सका था। शुक्रवार को सिद्धेश के पिता विपिन अग्रवाल ने कैंट थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने कंटेनर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कंटेनर चालक की तलाश के लिए कई टीमों को लगाया गया है और जांच के विभिन्न पहलुओं पर काम चल रहा है। एसएसपी अजय सिंह ने इस मामले में कहा कि पुलिस घटनास्थल पर मिले सुरागों के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है, ताकि आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार किया जा सके।

यह भी पढ़ें - अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में पांच घंटे ठप रहा यातायात

ताजा समाचार

कानपुर में अयोध्या के सपा सांसद अवधेश पासी ने सीसामऊ क्षेत्र में जनसभा कर बोला हमला- प्रभु श्रीराम ने ही तोड़ा भाजपा का अहंकार
कानपुर में अकबरपुर सांसद देवेंद्र सिंह भोले के घर के पास महिला की चेन लूटी...मॉर्निंग वॉक कर घर लौट रही थी महिला
जम्मू कश्मीर के लोग अनुच्छेद 370 हटाने से खुश, भारत की विकास गाथा का बनना चाहते हैं हिस्सा: जितेंद्र सिंह
Meerut News: हत्या के मामले में 2 सगे भाइयों समेत चार दोषियों को आजीवन कारावास की सजा
झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड पर NHRC सख्त, UP सरकार और डीजीपी को भेजा नोटिस
मुरादाबाद : सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, तीन घायल