कन्नौज में कार की टक्कर से युवती की मौत: परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, लापरवाही मे छिबरामऊ कोतवाल समेत तीन निलंबित

कन्नौज में कार की टक्कर से युवती की मौत: परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, लापरवाही मे छिबरामऊ कोतवाल समेत तीन निलंबित

कन्नौज, अमृत विचार। छिबरामऊ  थानाक्षेत्र में एक लड़की की सड़क दुर्घटना में मौत के मामले में छिबरामऊ कोतवाल समेत 03 पुलसकर्मियों को एसपी ने कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबित कर दिया है। उनके स्थान पर साइबर थाना प्रभारी अजय अवस्थी को कोतवाली प्रभारी बनाया है।

बता दें कि 12 नवंबर को एक युवती को कार ने टक्कर मार दी थी। जिसकी इलाज के दौरान 14 नवंबर को मौत हो गई। मामले मे परिवारजन द्वारा एक लड़के के विरुद्ध नामजद तहरीर घटना के दिन दी गई। पूर्व में भी लड़की को परेशान करने का भी आरोप लगाया गया था। 

एसपी अमित आनंद ने बताया कि प्रकरण की जांच की गई तो प्रथमदृष्टया थानाध्यक्ष छिबरामऊ सचिन कुमार, उo निo राजकुमार पटवा हेड मोहरीर उपदेश की लापरवाही सामने आई है। क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ की रिपोर्ट के आधार पर  तीनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। विभागीय कार्रवाई की जा रही है। 

एक्सीडेंट स्थल के पास का सीसीटीवी देखा गया है जिसमें एक सफेद स्कॉर्पियो द्वारा एक्सीडेंट किया जाना दिख रहा है। गाड़ी की पहचान के प्रयास किया जा रहा है। परिवारजन द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में कार्रवाई की जा रही है। 

ये भी पढ़ें- LIVE कुछ ही देर में कानपुर पहुचेंगें CM Yogi, रथ पर सवार होकर करेंगें रोड शो, बटोगे तो कटोगे के पोस्टर लेकर पहुंच रहे लोग

ताजा समाचार

ऋषभ पंत का दुर्घटना की चोट से उबरना चमत्कार, मुझे लगा था कि वह कभी नहीं खेल पाएंगे : रवि शास्त्री
Kanpur: निर्यात बंद कर चुके उद्यमियों की होगी तलाश, पूछी जाएंगी समस्याएं, निर्यात के लिए किया जाएगा प्रोत्साहित
Rae Bareli: कुंदनगंज रेलवे स्टेशन की पटरियों पर मिला बुजुर्ग का शव, कटकर हुई मौत
Jhansi Medical College: आग लगने पर हमारे बच्चों को मरने के लिए छोड़कर भाग गए डॉक्टर और नर्स, परिजनों ने आरोप लगाकर गेट नंबर 2 पर किया हंगामा
अयोध्या: नहीं रहे शिक्षाविद पूर्व प्राचार्य कमला प्रसाद सिंह, शोक की लहर 
हमीरपुर में स्टेयरिंग फेल होने से मजदूरों से भरी बस पलटी...हादसे में 13 घायल, बस में करीब 35 यात्री सवार थे