Bareilly: बाइकों को रौंदते हुए ट्रक ने 3 पुलिसकर्मी समेत 6 लोगों को मारी टक्कर, तेज रफ्तार कार से गार्ड की मौत
फतेहगंज पश्चिमी/सीबीगंज, अमृत विचार: बरेली-रामपुर हाईवे पर शुक्रवार शाम परधौली और ट्यूलिया गांव के पास तेज रफ्तार कार की बाइक में टक्कर से निजी स्कूल के गार्ड की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे फतेहगंज पश्चिमी और सीबीगंज थाने के पुलिस कर्मी और ग्रामीण शव को पोस्टमार्टम भेजने का इंतजाम कर रहे थे कि तभी परसाखेड़ा से चावल लेकर आ रहा ट्रक अनियंत्रित हो गया और बाइकों को रौंदते हुए पलट गया। ट्रक की टक्कर से तीन पुलिस कर्मियों समेत छह लोग घायल हो गए। इससे हाईवे पर करीब दो घंटे तक जाम लगा रहा। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक हटवाकर जाम खुलवाया।
पुलिस ने बताया कि भोजीपुरा के गांव प्रहलादपुर निवासी राजवीर यादव (45) पुत्र रघुवीर यादव दिल्ली पब्लिक स्कूल में सुरक्षा कर्मी थे। वह अपनी बाइक से ड्यूटी जा रहे थे। उनकी बाइक जैसे ही बड़ा बाईपास पर ट्यूलिया और परधौली गांव के बीच में पहुंची, वैसे ही पीछे से तेज गति से आ रही कार ने टक्कर मार दी। हादसे में राजवीर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद कार चालक कार छोड़कर भाग गया।
जानकारी मिलने पर फतेहगंज पश्चिमी और सीबीगंज पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और राजवीर के परिजन घटना स्थल पर खड़े थे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच परसाखेड़ा से चावल की बोरियां लेकर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर बाइकों को रौंदते हुए लोगों को टक्कर मारते हुए पलट गया। हादसे के बाद घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई।
ट्रक की टक्कर लगने से पुलिस कर्मी कौशलेंद्र, मुकेश कुमार, रामौतार के अलावा प्रहलादपुर निवासी राजू शर्मा उर्फ राजू और सुभाष घायल हो गए। मौके पर एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी यातायात मो. अकमल खां, सीओ द्वितीय संदीप सिंह, सीओ हाईवे नितिन कुमार के अलावा भोजीपुरा और इज्जतनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने तुंरत ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। इसके बाद अधिकारी अस्पताल में भी घायलों का हाल लेने पहुंचे।
पलटने के बाद दो हिस्सों में बट गया ट्रक
बाइकों को रौंदते हुए ट्रक दूर जाकर पलट कर दो हिस्सों में बट गया। ट्रक में लदी बोरियों रोड पर फैल गईं, जिससे जाम लग गया। पुलिस ने दो क्रेनों के माध्यम से ट्रक को रोड से हटवाया और ग्रामीणों की मदद से बोरियों को अलग रखवाया। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि घायलों की हालत सही है। मृतक के शव का शनिवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Bareilly: अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार