Bareilly: गन्ने से लदे ओवरलोड ट्रक ने बच्चे को कुचला...दर्दनाक मौत, पिता की हालत गंभीर
शेरगढ़, अमृत विचार : शेरगढ़ में गन्ने के ओवरलोड ट्रक के बाइक में टक्कर मारने से तीन साल के बच्चे की मौत हो गई। हादसे में बच्चे का पिता और मां भी घायल हो गईं। पिता की हालत गंभीर बनी हुई है। माता-पिता बच्चे को दवा दिलाने शेरगढ़ जा रहे थे। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लेकर ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
शेरगढ़ के गांव डेलपुर निवासी महेंद्र पाल गंगवार शुक्रवार दोपहर बाइक से पत्नी माया के साथ तीन वर्षीय पुत्र अर्पित की दवा लेने शेरगढ़ जा रहे थे। कस्बे में प्रवेश करते ही बहेड़ी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित गन्ना से लदे ओवरलोड ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। अर्पित ट्रक के पहिये के नीचे आ गया और उसकी मौत हो गई। महेंद्र पाल गंगवार गंभीर रूप से घायल हो गए और माया को हल्की चोटें आई हैं। महेंद्र को बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। लोग नाराजगी जताने लगे। भीड़ के अनियंत्रित होने पर शीशगढ़, शाही, बहेड़ी और देवरनियां थानों से पुलिस बुलाई गई। सीओ बहेड़ी अरुण कुमार सिंह, थानाध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी, चेयरमैन बुद्धसेन मौर्य, भाजपा नेता राघवेंद्र पाठक, दिनेश शर्मा,राजू मौर्य ने लोगों को समझाकर शांत किया।
सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया और आर्थिक मदद का आश्वासन दिया। थानाध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
पिछले साल दिसंबर में छह साल के बच्चे की हुई थी मौत
पिछले साल दिसंबर में इसी स्थान पर ओवरलोड बजरी भरे डंपर की चपेट में आकर एक छह साल के बच्चे की मौत हो गई थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि ओवरलोड वाहनों का कस्बे में प्रवेश प्रतिबंधित कर बाहर से निकाला जाए और अस्पताल बाईपास तिराहा पर ब्रेकर बनवाया जाए और ई-रिक्शाें पर भी रोक लगाई जाए।
यह भी पढ़ें- Bareilly: अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार