लखीमपुर-खीरी: भाई और मां को थाने उठा लाई पुलिस, आहत होकर युवक ने दे दी जान

लखीमपुर-खीरी: भाई और मां को थाने उठा लाई पुलिस, आहत होकर युवक ने दे दी जान
प्रतिकात्मक फोटो

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: छेड़छाड़ के आरोपी के घर दबिश देने गई सदर कोतवाली की एलआरपी चौकी पुलिस आरोपी के न मिलने पर उसकी मां और भाई को पकड़कर चौकी ले आई। परिवार वालों का आरोप है कि इससे आहत होकर आरोपी ने घर के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के बाद से ग्रामीणों में पुलिस के प्रति रोष है।

सदर कोतवाली के गांव मथना निवासी एक युवक के खिलाफ गांव की ही एक महिला ने छेड़छाड़ समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे और एलआरपी चौकी पुलिस को तहरीर दी थी। गुरुवार की रात चौकी पुलिस आरोपी को पकड़ने उसके घर गई थी, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं आया। इस पर पुलिस उसके भाई और मां को पकड़कर चौकी ले आई थी। पुलिस के घर से जाने के बाद आरोपी ने घर में ही फांसी का फंदा गले में डाल लिया और लटकर कर आत्महत्या कर ली। 

इसकी जानकारी जब परिवार वालों को हुई तो उनमें चीख पुकार मच गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। परिवार वालों का कहना है कि आरोपी युवक ने पुलिसिया कार्रवाई से क्षुब्ध होकर आत्महत्या की है। पुलिस पंचायतनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेजे जाने की तैयारी कर रही है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: रुहेलखंड विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार! 'पैसे दे दो वर्ना विद्यार्थियों को मिलेंगे कम अंक'