बाराबंकी: अधिकारियों पर ठेकेदारी करने का आरोप, पूर्व सांसद प्रतिनिधि ने जलशक्ति मंत्री को लिखा पत्र

बाराबंकी: अधिकारियों पर ठेकेदारी करने का आरोप, पूर्व सांसद प्रतिनिधि ने जलशक्ति मंत्री को लिखा पत्र

हैदरगढ़, बाराबंकी, अमृत विचार। पूर्व सांसद प्रतिनिधि ने प्रदेश के जलशक्ति मंत्री को एक शिकायती पत्र लिखा है। जिसमें तहसील क्षेत्र में तीन पंप नहरों पर काम के नाम हो रहे भ्रष्टाचार की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है ।

मंत्री को भेजे गए शिकायती पत्र में पूर्व सांसद प्रतिनिधि राजकुमार सिंह ने लिखा है कि तहसील क्षेत्र में तीन पंप नहर  दुनौली, भिटौरा और बिबियापुर का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग द्वारा संचालित इन पम्प नहरों पर विभागीय अधिकारी अपने चहेतों के नाम काम का टेंडर स्वीकृत कराकर स्वयं ठेकेदारी करते हैं। जिससे गुणवत्ता चेक करने वाला कोई नहीं होता और नहर की मरम्मत के लिए आने वाला पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है। जिसका ताजा उदाहरण दुनौली पंप नहर पर निर्माण की गई सभी नालियां हैं, जो निर्माण के कुछ समय बाद ही गिर गईं।

उन्होंने नहरों की किसी दूसरे विभाग से जांच कराकर सही ढंग से निर्माण कराने की मांग की है। जिससे किसानों को सही तरीके से खेतों तक पानी मिल सके। यही नहीं उन्होंने दोषी अधिकारियों की आय से अधिक संपत्ति की जांच कराकर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की भी मांग की है।

यह भी पढ़ें: Students Protest : प्रयागराज में छात्रों का आंदोलन सफल, एक दिन में होगी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा