कासगंज: मकान मालिक की बेटी को बहला-फुसलाकर ले गई किरायेदार महिलाएं, पुलिस ने की कार्रवाई

पिता ने तीन आरोपियों के खिलाफ कराई एफआईआर

कासगंज: मकान मालिक की बेटी को बहला-फुसलाकर ले गई किरायेदार महिलाएं, पुलिस ने की कार्रवाई

कासगंज, अमृत विचार। शहर की एक आवासीय कॉलोनी में किराए के मकान में रह रही महिलाएं मकान मालिक की बेटी को बहला-फुसलाकर ले गईं। मामले में तीन गैर-समुदाय की महिलाओं के विरुद्ध पिता ने सदर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी एवं बेटी को बरामद किया है।

शहर की एक कॉलोनी में गंजडुंडवारा के गनेशपुर की शबनम अपनी मुस्कान और उल्फता के साथ किराए के मकान में रह रही थी। आरोप है कि शबनम और उसके साथ की महिलाएं मकान मालिक की बेटी को बहला-फुसलाकर ले गईं। काफी देर तक बेटी के वापस न लौटने पर परिजनों को चिंता हुई। पिता ने बेटी और महिलाओं के मोबाइल नंबर पर कॉल किया, लेकिन सभी स्विच ऑफ आ रहे थे। काफी प्रयासों के बावजूद बेटी का कोई सुराग नहीं लगा। तब पिता सदर कोतवाली पहुंचे और घटनाक्रम को इंस्पेक्टर लोकेश भाटी को अवगत कराते हुए आरोपियों के विरुद्ध तहरीर दी। 

पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की और लापता की तलाश में जुट गई। घटना के कुछ घंटों बाद ही पुलिस ने लापता को बरामद कर लिया और तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है। -लोकेश भाटी, इंस्पेक्टर कासगंज

ये भी पढ़ें - कासगंज: धार्मिक अनुष्ठान के साथ शुरू हुआ ककोड़ा मेला