कासगंज: पाइप लाइन डालने के बाद गड्ढे भरना भूली पालिका, राहगीरों के लिए मुसीबत बनी सड़क

कासगंज: पाइप लाइन डालने के बाद गड्ढे भरना भूली पालिका, राहगीरों के लिए मुसीबत बनी सड़क

सोरों जी: अमृत विचार: घर-घर जल पहुंचाने के लिए सड़क खोदकर बिछाई गई पाइप लाइन लोगों को मुशीबत बन रही है। तीन माह बाद भी सड़कों के गड्ढे बंद नहीं किए गए हैं। जिससे सड़कों पर हो रहे गड्ढों में राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं।

सोरों नगर पालिका परिषद से कुछ कदम की दूरी पर जयपुर वाली धर्मशाला के बराबर वाली गली में नगर पालिका द्वारा तीन महीने पहले पाइप लाइन डालने के बाद घर-घर में कनेक्शन कर दिए गए। उसके बावजूद भी गड्ढे नहीं भरे गए हैं। जिससे आम जनमानस बहुत परेशान है। रोज एक दो व्यक्ति गड्ढों में गिर जाते हैं। जिससे बड़ी घटना होने की संभावना है। 

गली के परेशान लोगों ने नगर पालिका परिषद के बड़े बाबू जयप्रकाश दुबे को मांग पत्र सौंप कर सड़कों पर हो रहे गड्ढों को बंद कराए जाने की मांग की है।  साथ ही उन्होंने मांग पत्र के माध्यम से पालिका प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर 8 दिन के अंदर गड्ढों को बंद नहीं कराया गया, तो जिलाधिकारी को मांग पत्र देकर पालिका के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करेंगे। मांग पत्र देने वालों में सुशील तिवारी, माधव उपाध्याय, गौरव, सोनी, अरुण कुमार, मनोज कुमार, बिट्टू बॉस, सुमित, केशव तिवारी, दीपक भारद्वाज, पंकज कुमार, विकास भारद्वाज, रिंकू दीक्षित सहित तमाम अन्य लोग मौजूद रहे।

ताजा समाचार

रामपुर : रंजिश के चलते दो बहनों को लाठी डंडों से पीटकर किया घायल, चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज
Kannauj: दहेज हत्या में दोषी पति को मिला आजीवन कारावास, कोर्ट ने लगाया 25 हजार रुपये का जुर्माना
Lucknow University ने जारी की Phd एग्जाम्स की डेट शीट, एक ही दिन में हैं अगर Exam तो 23 नवंबर से पहले करें ये काम 
Lucknow murder: किराना व्यापारी की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या, जबड़ा और दोनों पैरों की भी टूटी हड्डियां
Stock Market: बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स उछलकर 79,000 के पार...निफ्टी 557 अंक चढ़ा
Video: नवजोत कौर का कैंसर हुआ ठीक, सिद्धू का दावा लाइफस्टाइल और देसी चीजों के सेवन से दी कैंसर को मात