देहरादून में सड़क हादसे में छह युवक-युवतियों की दर्दनाक मौत

देहरादून में सड़क हादसे में छह युवक-युवतियों की दर्दनाक मौत

देहरादून, अमृत विचार। रात के सन्नाटे में देहरादून में हुआ एक भयावह सड़क हादसा जिसने शहरवासियों को हिला कर रख दिया। ओएनजीसी चौक के पास सोमवार रात एक कंटेनर और इनोवा कार के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में छह युवक-युवतियों की मौत हो गई। यह हादसा इतना भीषण था कि घटनास्थल पर खून से सनी सड़क और खून के धब्बे किसी भी दिल को दहला देने के लिए काफी थे।  

मृतकों में तीन युवतियां और तीन युवक शामिल थे। सभी की उम्र 18 से 24 साल के बीच थी और वे दिल्ली, देहरादून और हिमाचल प्रदेश के रहने वाले थे। वे सभी देहरादून के प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थानों के छात्र थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और आपातकालीन सेवाओं की टीम मौके पर पहुंची और शवों को अस्पताल भेजा। दुर्घटनाग्रस्त इनोवा कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी, जबकि कंटेनर बिना चालक और बिना नंबर प्लेट के खड़ा मिला।

पुलिस के मुताबिक, इनोवा कार में कुल सात लोग सवार थे, जिनमें से छह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल था। घायल युवक, सिद्धेश अग्रवाल (25), जो अभी अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है, को सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतकों की पहचान के बाद परिवारों में शोक की लहर दौड़ गई है।  

मृतकों की पहचान

1. कुणाल कुकरेजा (23) - निवासी राजेंद्र नगर, देहरादून, मूल रूप से चंबा, हिमाचल प्रदेश  
2. गुनीत (19) - निवासी साई लोक, जीएमएस रोड, देहरादून  
3. नव्या गोयल (23) - निवासी आनंद चौक, तिलक रोड, देहरादून  
4. अतुल अग्रवाल (24) - निवासी कालिदास रोड, देहरादून  
5. कामाक्षी (20) - निवासी कावली रोड, देहरादून  
6. ऋषभ जैन (24) - निवासी राजपुर रोड, देहरादून

घायल

सिद्धेश अग्रवाल (25) - निवासी राजपुर रोड, देहरादून 

यह भी पढ़ें - देहरादून में सड़क हादसे में छह युवक-युवतियों की दर्दनाक मौत

 

 

ताजा समाचार

Saharanpur News: एसएसपी बंगले में डयूटी के दौरान सिपाही ने गोली मारकर की सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस
घर बैठे करें पार्ट टाइम जॉब... बस करने होंगे कुछ स्टेप फॉलो, जॉब का झांसा देकर 4 के खाते से उड़ाए 6.69 लाख
Kanpur: पावर हाउस से रिंग रोड तक फोर लेन मार्ग, सात किलोमीटर लंबे पार्क के लिए PWD बनाएगा डीपीआर
पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की गवाहों के बयान संबंधी याचिका
'विजय 69' ने मेरी क्रिकेट के लिए संघर्ष की यादें ताजा कर दीं, सुरेश रैना ने शेयर किया भावुक पोस्ट 
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार