लखीमपुर खीरी: मुठभेड़ में दो लुटेरे गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

लखीमपुर खीरी: मुठभेड़ में दो लुटेरे गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: थाना मितौली क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों की सोमवार की रात मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली पैर में लगने से घायल बदमाश और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक बदमाश मौके से भागने में सफल रहा। पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार बदमाशों ने ही थाना नीमगांव व मितौली क्षेत्र में लूट व चोरियों की घटना को अंजाम दिया था। 

एएसपी पश्चिमी नैपाल सिंह ने बताया कि सोमवार की रात थाना मितौली, नीमगांव की पुलिस और एसओजी टीम बदमाशों की सुरागरसी कर रहीं थीं। मुखबिर की सूचना पर टीमों ने भीकमपुर नहर पर चेकिंग शुरू की। इस दौरान अजान की तरफ से नहर की ओर आ रहे बाइक पर सवार होकर चोरी, लूट, नकबजनी की घटनाओं में शामिल थाना गोला के गांव भुड़वारा निवासी इरशाद उर्फ मन्ना,  वसीउल्ला व संजय उर्फ पप्पू पुलिस को देखकर बाइक छोड़कर भागने की कोशिश की। 

पुलिस ने तीनों आरोपियों को घेर लिया। अपने आप को घिरता देखकर बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक गोली इराशाद उर्फ मन्ना के दाहिने पैर में लग गई। पुलिस उसे सीएचसी ले गई। मौके से वसीउल्ला को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि संजय उर्फ पप्पू अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से दो तमंचा, दो जिंदा कारतूस, 1 कुंडल, कुण्डल, 1 कान का झाला, 2 पायल, 1 पीली धातू की माला, 4 बिछिया व 8000 हजार रुपये बरामद होने का दावा किया है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: परशुराम चौक से जाना जाएगा लोहिया भवन के पास का चौराहा

ताजा समाचार

बदायूं में आमजन के साथ वर्दी में छलकाए जाम, निलंबिल हुआ दरोगा, देखिए वीडियो
फतेहपुर में पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़...पैर में लगी गोली, 25 हजार के दो इनामिया गिरफ्तार
हरिद्वार: कार्तिक पूर्णिमा पर हरिद्वार में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, पुलिस ने यातायात व्यवस्था के लिए जारी किया विशेष प्लान
AKTU: कई कंपनियों के साथ एकेटीयू साइन करेगा MoU, बोले- नई उभरती तकनीकी के अनुसार होगा शैक्षिक कंटेंट
Sitapur accident: वाहन से टकराई बाइक, युवक की मौत, रामकोट थानाक्षेत्र की है घटना
संभल : कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, गूंजे हर-हर गंगे के जयकारे