Barabanki News : सड़क हादसों में वृद्धा समेत तीन की मौत, पांच घायल

Barabanki News : सड़क हादसों में वृद्धा समेत तीन की मौत, पांच घायल

बाराबंकी: अमृत विचार : चार सड़क हादसों में एक वृद्ध महिला समेत तीन की मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हो गए। सभी हादसे वाहनों की तेज रफ्तार के कारण हुए। हादसों के बाद सभी के घरों में कोहराम मच गया।

कोठी थाना क्षेत्र के कुबेरपुरवा मजरे कोठी गांव निवासी मालती देवी (58) पत्नी स्व. शिवप्रसाद की पुत्री का दो दिसंबर में शादी होनी है। सोमवार सुबह शादी की खरीदारी को लेकर वृद्धा कोठी चौराहे अपनी बेटी के साथ पहुंची थी। वह बेटी को लेकर हैदरगढ़-बाराबंकी मार्ग को पैदल पार कर रही थी। इसी दौरान नई सड़क तिराहे की ओर से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक ने वृद्धा और उसकी बेटी को ठोकर मार दी। हादसे में वृद्धा के साथ बाइक सवार युवक अरविंद पुत्र रमेश निवासी बक्करपुर मजरे मीरापुर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को सीएचसी कोठी पहुंचाया। जहां डाक्टर ने मालती देवी को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल युवक अरविंद को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। मौके पर पहुंचे वृद्धा के परिजनो का रो रो कर बुरा हाल था। एसएचओ कोठी संतोष कुमार सिंह ने बताया मृतका के शव को पीएम के लिये भेजा गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अज्ञात वाहन की टक्कर से कुरियर ब्वॉय की मौत

जहांगीराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरहटा गांव निवासी अदीराम पाल उम्र 35 पुत्र सियाराम जो कुरियर बांटने का काम करता था। सोमवार की शाम करीब 7 बजे वह सामान की डिलीवरी देकर बाइक से वापस अपने घर जा रहा था। देवा फतेहपुर मार्ग पर कांशीराम कॉलोनी से पहले किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह घायल होकर सड़क के किनारे गिर गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवा भेजा। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक अदीराम पाल की कुछ दिनों पहले ही शादी हुई थी। इंस्पेक्टर देवा अनिल कुमार पांडे ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है घटना करने वाले वाहन का पता लगाया जा रहा है।

हाईवे पर मिला अधेड़ का शव, शिनाख्त नहीं

लखनऊ अयोध्या हाईवे मार्ग पर निकल रहे लोगों ने सोमवार की सुबह देखा कि रसौली ओवर ब्रिज पर एक शव पड़ा है। शव को देख कर मौके पर राहगीरों की लग गई। राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने आसपास के लोगों को बुलाया मगर अधेड़ शख्स की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह के मुताबिक अज्ञात वाहन के टक्कर से उसकी मौत होने का अंदेशा  है। शव को शिनाख्त के लिए 72 घंटे तक पोस्टमार्टम हाउस में रखा जाएगा। उसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण स्पष्ट होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ऑटो अनियंत्रित होकर पलटा, चार यात्री घायल

सोमवार को फतेहपुर से बेलहरा सवारियां भरकर जा रहा ऑटो मोहल्ला काजीपुर के पास तब पलट गया, जब पैदल जा रहे कुछ लोगों को ऑटो में बिठालने के लिए अचानक दूसरी दिशा में मो़ दिया। जिसके कारण ऑटो में सवार थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के बिहुरा निवासी विद्यावती (40) व इनकी पुत्री सुभी (18) व इसी थाना क्षेत्र के टिकौली निवासी हासमीन (30) व उसका 6 वर्षीय पुत्र मो. आजम गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिए एम्बुलेन्स के माध्यम से सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां पर सबका उपचार चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-Prayagraj News: बच्चियों के साथ अश्लीलता के आरोप में उपनिरीक्षक पर केस दर्ज

ताजा समाचार