UP में 6 लाख से अधिक महिलाओं को मिली मुफ्त अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा

UP में 6 लाख से अधिक महिलाओं को मिली मुफ्त अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में गर्भवती महिलाओं को निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर मुफ्त अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है और फरवरी 2023 से अब तक 6 लाख से अधिक गर्भवती महिलाएं इस सुविधा का लाभ उठा चुकी हैं। यह जानकारी एनएचएम की मिशन निदेशक ने दी है।

दरअसल, सरकार की तरफ से गर्भवती महिलाओं को प्रदेश के किसी भी जिले में निजी अल्ट्रासाउंड केंद्र पर जांच की सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। ताकि महिलाओं को अल्ट्रासाउंड जांच के लिए भटकना न पड़े। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की निदेशक डॉ. पिंकी जोवल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के अनुरूप प्रदेश की गर्भवती महिलाओं को फरवरी 2023 से मुफ्त अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। यह सुविधा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर दी जा रही है। 

मिशन निदेशक ने बताया कि सुविधा का लाभ देने के लिए प्रदेश के 75 जिलों में 1,861 निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों को पैनल में शामिल किया गया है और सरकार की ओर से अब तक गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड के लिए 14,50,238 ई-रुपी वाउचर जारी किये जा चुके हैं, जिसमें से अबतक 6,81,341 गर्भवती महिलाएं ई-रुपी वाउचर का लाभ उठा चुकी हैं। 

मिशन निदेशक ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को जिला महिला चिकित्सालय, संयुक्त चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) पर हर महीने की 1, 9, 16 और 24 तारीख को ई-रुपी वाउचर जारी किये जाते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद कार्यकर्ता घर-घर जाकर अभियान चला रहे हैं ताकि अधिक से अधिक महिलाओं को इस सुविधा के बारे में जानकारी मिल सके।

यह भी पढ़ेः बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में किशोर का टूटा हाथ, दर्द से तड़पता रहा नाबालिग, नहीं पसीजे जिम संचालक

ताजा समाचार

‘ऑपरेशन कवच’: दिल्ली पुलिस का एक्शन, एक हजार से अधिक लोगों को हिरासत में लिया 
पंतनगर: पादप रोग विज्ञान के प्राध्यापक डॉ. सत्य कुमार बर्खास्त, छेड़छाड़ के आरोप में विश्वविद्यालय ने किया निलंबन
बाराबंकी: कल्याणी नदी घाट पर पीपापुल के लिये ग्रामीणों का प्रदर्शन
Unnao News: कार्तिक मेले को तैयारियां तेज, लगने लगी दुकानें और झूले...पालिका ने घाटों की कराई साफ सफाई
नाथन मैकस्वीनी को डेविड वार्नर की तरह खेलने की जरूरत नहीं, उसके पास अपना खेल है : उस्मान ख्वाजा
हल्द्वानी: डॉल्फिन कंपनी के मजदूरों के समर्थन में सामाजिक संगठनों का धरना, न्याय की मांग