UPPSC: पुलिस ने अभ्यर्थियों पर बरसाई लाठियां, प्रदर्शनकारी बोले- 'बटेंगे नहीं, हटेंगे नहीं, न्याय मिलने तक डटे रहेंगे'

UPPSC: पुलिस ने अभ्यर्थियों पर बरसाई लाठियां, प्रदर्शनकारी बोले- 'बटेंगे नहीं, हटेंगे नहीं,  न्याय मिलने तक डटे रहेंगे'

प्रयागराज, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के सामने सोमवार को प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों से झड़प के बाद पुलिस ने उन पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी। आरोप है कि पुलिस ने उन्हें दौड़ा-दौड़कर पीटा। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि प्रशासन चाहे जितना बल प्रयोग कर ले हम बटेंगे नहीं और न्याय पाने तक हटेंगे नहीं। एमपी, बिहार सहित दूसरे राज्यों से भी आए हजारों अभ्यर्थियों ने पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दी और गेट के अंदर घुस गए। परिसर में पहुंचने का प्रयास कर रहे अभ्यर्थियों को रोकने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। इस लाठीचार्ज में कई अभ्यर्थियों को चोट भी आयी है।

पीसीएस-आरओ, एआरओ पद की सभी परीक्षा को एक दिन कराने की मांग को लेकर सोमवार को अभ्यर्थी एकजुट होकर लोक सेवा आयोग गेट पर पहुंच गए। हजारों की संख्या में पहुंचे अभ्यर्थियों को देख पुलिस के हाथ पांव फूल गए। हलांकि पुलिस ने पहले से ही 500 मीटर की दूरी पर बैरिकेडिंग लगा रखी थी। अभर्थियों के पहुंचने पर पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो अपनी जिद पर अड़े अभ्यर्थियों की भीड़ बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए गेट के अंदर घुस गयी।

cats

इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो अभ्यर्थियों ने नारेबाजी शुरू कर दी। अभ्यर्थियों की मांग है कि सभी परीक्षा को एक दिन ही कराया जाए। अभ्यर्थियों का कहना था कि जो मानक तय किए गए हैं उसे तत्काल निरस्त किया जाए। अभ्यर्थियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जबतक आयोग एक दिन परीक्षा कराने और नॉर्मलाइजेशन को निरस्त करने का नोटिस नहीं जारी करेगा तब तक प्रदर्शन चलता रहेगा। वहीं आयोग के सचिव अशोक कुमार ने परीक्षा की तैयारी को लेकर सभी जिले के जिलाधिकारियों (नोडल अधिकारियों) की एक बैठक 21 नवंबर को बुलाई है। आयोग इस परीक्षा को दो दिन में कराने की तिथि को भी घोषित कर चुका है। 

cats

अभ्यर्थियों ने कहा नॉर्मलाइजेशन नहीं लागू किया जाना चाहिए

यूपी लोक सेवा आयोग की पीसीएस-प्री 2024 और समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा  2023 एक दिन एक शिफ्ट में कराए जाने और नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया को लागू ना किए जाने की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्रों का यूपी लोक सेवा आयोग के बाहर विरोध प्रदर्शन चल रहा है। हजारों की संख्या में प्रतियोगी छात्र आयोग के गेट नंबर-2 के बाहर हाथों में बैनर पोस्टर लेकर लगातार नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्र नारेबाजी करते हुए तालियां बजाकर और पानी की खाली बोतलें पीट कर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं।

cats

करीब 5 घंटे हुए बवाल के बाद भी आयोग के जिम्मेदार अधिकारियों की ओर से कोई बयान नहीं आया। प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हजारों छात्रों के साथ ही प्रदेश के अलग-अलग जिलों और दिल्ली से भी बड़ी संख्या में छात्र इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे हैं। विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि नॉर्मलाइजेशन का जो फॉर्मूला आयोग ने दिया है उससे उनका नुकसान होगा। इसलिए नॉर्मलाइजेशन कतई नहीं लागू किया जाना चाहिए। आरओ, एआरओ 2023 की प्रारंभिक परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को आयोजित की जानी है। पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में 5 लाख 76 हजार और समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती में 11 लाख से ज्यादा प्रतियोगी शामिल हो रहे हैं।

प्रयागराज: UPPSC के छात्रों ने एक ही शिफ्ट में परीक्षा की मांग को लेकर कर रहे प्रदर्शन, मौके पर भारी संख्या में पुलिस तैनात

 

ताजा समाचार

Etawah: सपा नेता रामगोपाल यादव बोले- चुनाव आयोग सही से काम करता तो उपचुनाव रद्द हो जाते, 2027 में सरकार चाहते हो तो...
आसाराम की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार को जारी किया नोटिस
हरदोईः रास्ते में खड़े ट्रैक्टर ने बढ़ाया विवाद,फायरिंग में महिला गंभीर रूप से घायल
वाराणसी पुलिस ने चोरनी गैंग का किया पर्दाफाश, 15 महिलाओं को किया गिरफ्तार, लाखों के आभूषण बरामद, जानिए कैसे और कहां करती थीं चोरी
Saharanpur News: एसएसपी बंगले में डयूटी के दौरान सिपाही ने गोली मारकर की सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस
घर बैठे करें पार्ट टाइम जॉब... बस करने होंगे कुछ स्टेप फॉलो, जॉब का झांसा देकर 4 के खाते से उड़ाए 6.69 लाख