IIT Kanpur और शिक्षा मंत्रालय की पहल पर जेईई मेंस की तैयारी के लिए ‘साथी’ क्रैश कोर्स आज से

IIT Kanpur और शिक्षा मंत्रालय की पहल पर जेईई मेंस की तैयारी के लिए ‘साथी’ क्रैश कोर्स आज से

कानपुर, अमृत विचार। आईआईटी कानपुर और शिक्षा मंत्रालय की पहल पर ‘साथी’ ने जेईई मेंस की जनवरी में होने वाली परीक्षा की तैयारी के लिए 45 दिन का क्रेश कोर्स शुरू किया है। आईआईटी के अनुसार 11 नवंबर से शुरू होने वाले क्रैश कोर्स में सारगर्भित विविध शैक्षणिक सामग्री के साथ प्रतिदिन दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक लाइव ऑनलाइन सत्र शामिल हैं, जिसमें अनुभवी छात्र महत्वपूर्ण विषयों और समस्या-समाधान को कवर करेंगे। 

पाठ्यक्रम में दैनिक अभ्यास प्रश्नों को भी शामिल किया गया है। कोर्स में छात्रों को वास्तविक परीक्षा माहौल का अनुकरण करने, आत्मविश्वास बढ़ाने और परीक्षा की तैयारी का आकलन करने के लिए एक विशेष रूप से क्यूरेट की गई मॉक टेस्ट सीरीज़ भी शामिल की गई है। 

क्रैश कोर्स में एआई संचालित एनालिटिक्स का एकीकरण है, जो हर छात्र के प्रदर्शन के आधार पर व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्रदान करता है। यह सुविधा छात्रों को उनकी क्षमता की पहचान और सुधार के लिए विशिष्ट क्षेत्रों को लक्षित करने में मदद करती है। छात्र https://sathee.iitk.ac.in/ पर या ‘आईओएस’ और ‘एंडरोआए’ दोनों डिवाइस पर साथी मोबाइल ऐप के ज़रिए प्लेटफ़ॉर्म तक पहुंच सकते हैं। यह ऐप निशुल्क है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में 13 को आएंगे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव...जनसभा कर जुड़गे तो जीतेंगे के नारे को बल देंगे

ताजा समाचार

अयोध्या: कृषि फॉर्म का रास्ता बंद करने की साजिश, प्रधान और रोजगार सेवक को फटकार
Leeds International Film Festival में मनोज बाजपेयी की फिल्म 'The Fable' को मिला सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार 
Kanpur के ग्रीनपार्क स्टेडियम में यूपी-गोवा टीमों के बीच मैच, टाॅस जीतकर UP ने चुनी बैटिंग, अच्छे खिलाड़ी पिच पर नहीं टिक सके
Kanpur: गोविंदपुरी स्टेशन में बनेगा स्लीपिंग पॉड व एक्जीक्यूटिव लाउंज, कोच रेस्टोरेंट संचालित करने की भी मिली मंजूरी
Bareilly: अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
Brij Bhushan Singh: जिम में मसाज करवाते बृजभूषण सिंह ने गाया यह दर्द भरा गाना, VIDEO वायरल