लखीमपुर खीरी में कोहरा बना काल, डीसीएम में पीछे से घुसी बाइक, दो युवकों की मौत

लखीमपुर खीरी में कोहरा बना काल, डीसीएम में पीछे से घुसी बाइक, दो युवकों की मौत

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना फरधान क्षेत्र में गांव अंदापुर के पास सोमवार की तड़के घने कोहरे के कारण डीसीएम में पीछे से ट्रिपल राइडिंग कर रही बाइक घुस गई। हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि उनका तीसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। 

हादसा लखीमपुर-बेहजम मार्ग पर सुबह करीब पांच बजे हुआ। सोमवार की सुबह काफी घना कोहरे की चादर छाई हुई थी। हालात यह थे कि दस कदम की दूरी के आगे कुछ दिखाई नहीं पड़ रहा था। थाना नीमगांव क्षेत्र के गांव परसेहरा निवासी मुमताज (25) अपने गांव के ही रिजवान (30) व एक अन्य के साथ कहीं जा रहा था।

घने कोहरे के कारण उसकी बाइक पीछे से डीसीएम ने जा घुसी। इससे रिजवान और मुमताज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका तीसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर थाना फरधान पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा। वहीं दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। 

मौत की खबर पहुंची तो मृतकों के परिवार में मचा कोहराम 
गांव अंदापुर के पास सड़क हादसे में मारे गए रिजवान और मुमताज की मौत की खबर जब उनके परिवार को मिली तो परिजनों में कोहराम मच गया, जिसने हादसा सुना। वह  घटना स्थल की ओर दौड़ पड़ा। बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ रोते-बिलखते परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। शव देख उनमें चीख पुकार मच गई। दो मौतों से गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है। 

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी:  रोडवेज बस में फंसकर घिसट गई बुलेट, तीन घायल

ताजा समाचार

हरदोईः रास्ते में खड़े ट्रैक्टर ने बढ़ाया विवाद, फाइरिंग में महिला गंभीर रूप से घायल
वाराणसी पुलिस ने चोरनी गैंग का किया पर्दाफाश, 15 महिलाओं को किया गिरफ्तार, लाखों के आभूषण बरामद, जानिए कैसे और कहां करती थीं चोरी
Saharanpur News: एसएसपी बंगले में डयूटी के दौरान सिपाही ने गोली मारकर की सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस
घर बैठे करें पार्ट टाइम जॉब... बस करने होंगे कुछ स्टेप फॉलो, जॉब का झांसा देकर 4 के खाते से उड़ाए 6.69 लाख
Kanpur: पावर हाउस से रिंग रोड तक फोर लेन मार्ग, सात किलोमीटर लंबे पार्क के लिए PWD बनाएगा डीपीआर
पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की गवाहों के बयान संबंधी याचिका