Etawah: ऊंचाहार एक्सप्रेस में आग की सूचना से मचा हड़कंप, यात्री के बैग में रखी माचिसों के घर्षण से लगी आग, कोई हानि नहीं
इटावा, अमृत विचार। रविवार तड़के 14218 ऊंचाहार एक्सप्रेस के एस-4 कोच में अचानक आग लगने की सूचना से हड़कंप मच गया। कोच के अंदर धुआं उठते देख यात्री सहम गए। जांच के दौरान पता चला कि एक यात्री के बैग में रखे करीब एक दर्जन माचिस बाक्स के आपस में घर्षण के कारण आग लगी। इससे किसी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई। आरपीएफ ने संबंधित यात्री के खिलाफ कार्रवाई की।
रविवार सुबह 4:25 बजे ट्रेन संख्या- 14218 में एस-4 कोच में आग की सूचना पर आरपीएफ निरीक्षक एवं जीआरपी थानाध्यक्ष शैलेश निगम फोर्स के साथ इटावा-इकदिल के मध्य उस स्थान पर पहुंचे, जहां ट्रेन को रोका गया था। एस-4 कोच के 49 से 54 वाली केबिन में बुझी हुई आग के निशान पाए गए। 10-12 की संख्या में माचिस बाक्स जली पड़ी थी।
इस कोच में अनिल कुमार, पत्नी तारा देवी, पुत्री संजना व वंदना और पुत्र रितिक के साथ दिल्ली से कुण्डा हरनामगंज जा रहे थे। उन्होंने बताया कि वे बीच वाली सीट पर सो रहे थे। पुत्री संजना की शादी के लिए सामान ले जा रहा थे। पिट्ठू बैग में 10-12 माचिस की डिब्बी पडी थीं। बैग पर पैर रखकर लोग सीट पर चढ़-उतर रहे थे।
अचानक बैग से धुआं उठने लगा। शायद रगड़ से माचिस जल गई थीं। ट्रेन इटावा के आसपास थी। जब तक कुछ समझ पाते, खिड़की खुली होने से हवा के झोके से बैग जलने लगा। यात्रियों ने कोच से धुआं निकलते देखा तो चेन पुलिंग कर दी। करीब 40 मिनट तक ट्रेन महेरा फाटक के पास खड़ी रही। आरपीएफ ने यात्री अनिल कुमार निवासी नयापुरवा, थाना-हदगवां जिला प्रतापगढ, हाल पता-553/01 हिसार बाईपास सूर्यानगर, रोहतक (हरियाणा) को गिरफ्तार कर रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।