दस हजार मार्शलों के स्थायी नियुक्ति का रास्ता होगा साफ, सरकार जल्द भेजेगी प्रस्ताव

दस हजार मार्शलों के स्थायी नियुक्ति का रास्ता होगा साफ, सरकार जल्द भेजेगी प्रस्ताव

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री आतिशी ने शनिवार को कहा कि दिल्ली सरकार सोमवार को 10,000 बस मार्शलों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करेगी। आतिशी ने कहा कि “दिल्ली सरकार जल्द ही उपराज्यपाल वीके सक्सेना को उनकी स्थायी नियुक्ति के लिए प्रस्ताव भेजेगी।”

मुख्यमंत्री ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, “अगले चार महीनों तक बस मार्शल और नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई में योगदान देंगे। प्रदूषण वाले हॉटस्पॉट की निगरानी, खुले में कूड़ा जलाने से रोकने और शिकायतों पर कार्रवाई करने में बस मार्शल महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।”

उन्होंने कहा, “मार्शलों के लिए सोमवार से कॉल-आउट नोटिस जारी किए जाएंगे और वे विभिन्न डीएम कार्यालयों में पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण के दो-तीन दिनों के भीतर प्रदूषण नियंत्रण प्रयासों के लिए तैनाती की जाएगी।” उन्होंने आरोप लगाया,“बस मार्शलों को चार महीने के लिए फिर से नियुक्त करने का फैसला यह साबित करता है कि भाजपा दिल्ली सरकार के काम में चाहे जितनी भी बाधा डालने की कोशिश करे, दिल्ली की जनता आखिरकार जीतती है और दिल्ली सरकार उनके लिए काम करना जारी रखती है। हर रुकी हुई परियोजना को इसी तरह पूरा किया जाएगा।”

मुख्यमंत्री ने कहा,“वर्ष 2017-18 में, दिल्ली सरकार ने बसों में महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाने, डीटीसी बसों में यात्रा करने वाली महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बस मार्शलों को तैनात किया था।” उन्होंने कहा कि इन बस मार्शलों का प्रभाव स्पष्ट है। उन्होंने महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न की घटनाओं को रोका है,अपहरण के प्रयासों को विफल किया है और बुजुर्गों को सहायता प्रदान की है।हालांकि, भाजपा महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा और कम आय वाले परिवारों के 10,000 युवाओं को मार्शल के रूप में काम मिलने से नाखुश थी। परिणामस्वरूप, भाजपा ने अपने अधिकारियों के माध्यम से अप्रैल 2023 से इन मार्शलों के वेतन को रोकने की साजिश रची।”

यह भी पढ़ें: Lucknow News : डिप्टी सीएम बोले नियमों में बदलाव करने को भी तैयार, लेकिन घायलों को मिले समय पर इलाज