अलीगढ़: एएमयू सिर्फ मुसलमानों की नहीं...सबको मिले आरक्षण: सीएम योगी
चुनावी सभा में सीएम योगी ने एएमयू पर साधा निशाना
अलीगढ़, अमृत विचार। खैर विधानसभा में शनिवार को आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे सीएम योगी आदित्यनाथ ने एएमयू (अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय) पर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि एएमयू सिर्फ मुसलमानों का नहीं, इसमें सरकार का पैसा लगा हुआ है और सभी को आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए। विश्वविद्यालय में मुसलमानों को 50% आरक्षण खुद की व्यवस्था से ही दिया जाता है, जबकि यह गलत है।
सीएम योगी ने कहा कि कोई भी शैक्षणिक संस्थान सरकार के पैसे से चलता है। एएमयू में लगा पैसा जनता के टैक्स से आता है। इसलिए खुद की व्यवस्था कर 50% आरक्षण केवल मुसलमानों को देना सही नहीं है। इनमें सभी आरक्षित वर्ग अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी को आरक्षण और नौकरी में भी सबको आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए।
कांग्रेस सपा और बसपा को ठहराया जिम्मेदार
सीएम योगी ने कहा कि सभी को आरक्षण मिलने की सुविधा बंद होने का कारण सपा कांग्रेस और बसपा है। यह लोग वोट बैंक की राजनीति करते हैं इसीलिए जनता के हितों से कोई भी लेना-देना नहीं है। वोट बैंक को बचाने के लिए यह लोगों की भावनाओं को आहत कर रहे हैं। इसलिए आंखों पर पट्टी बांधकर नहीं बैठो, यदि हम जाति और स्वार्थ में बंटेंगे तो कटने के सिवाय कुछ नहीं मिलेगा।
कांग्रेस ने राजा महेंद्र प्रताप को भुलाया
जाट लैंड कहे जानी वाली खैर विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने जाट राजा महेंद्र प्रताप सिंह का नाम लिया। सीएम ने कहा कि राजा महेंद्र प्रताप सिंह का देश के लिए बड़ा योगदान रहा है, लेकिन कांग्रेस ने उनको भुला दिया। भाजपा ने खैर में राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम से राज्य विश्विद्यालय स्थापित कर उनको बहुत बड़ा सम्मान दिया। अब भविष्य में भी लोग राजा के योगदान को याद रखेंगे। सीएम ने हिंदू मतदाताओं को बंटेंगे तो कटेंगे का उदाहरण देते हुए एक करने की भी कोशिश की। उन्होंने कहा कि मैं बार बार कहता हूँ और देश का इतिहास बताता है कि हम बंटे थे तो राममंदिर का अपमान 500 सालों तक झेलना पड़ा। मथुरा में भगवान कान्हा की जन्मभूमि और काशी में भगवान विश्वनाथ का अपमान भी सामने आया है।
सख्त कानून का हवाला देते हुए बोले- बेटियों को छेड़ा तो यमराज इंतजार कर रहा है
सीएम ने सख्त कानून व्यवस्था और सुशासन का हवाला देते हुए कहा कि आज से सात साल पहले प्रदेश में जंगलराज था। माफियाओं के नाम से जिलों को जान जाता था, लेकिन आज प्रदेश में सुशासन है। कोई भी बेटियों को छेड़ता है तो वह याद रखे कि उसका यमराज इंतजार कर रहा है। अब हमारी बहन बेटियों को कोई भी अपमान नहीं सहना पड़ेगा।
अब अपराधियों की संपत्ति जब्त कर गरीबों में बांटने की व्यवस्था की जा रही है।
लोगों को नहीं मिलता था योजना का लाभ
सीएम ने कहा कि पहले सरकार की योजनाओं का लाग जनता को नहीं मिलता था। पहले पेंशन भी सपाइयों को ही मिलती थी। जब डबल इंजन की सरकार आई तो बिना किसी भेदभाव के सभी को पेंशन योजना का लाभ मिलने लगा। उन्होंने कहा कि अब अलीगढ़ का ताला भी पुनर्जीवित हो चुका है। वहीं अलीगढ़ में अब अपना विश्विद्यालय हो गया है जो आपकी पीढ़ी का भविष्य बनाएगा। उन्होंने विपक्ष पर प्रहार करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में किस प्रकार का झूठ बोला गया। जनता को खटाखट खटाखट कहकर जो एक-एक लाख रुपये देने का वादा किया वह अब कहां हैं। अब चुनाव आ गया है इनको सफाचट कर दो।
सुरक्षा और विकास की गारंटी के साथ सुरेंद्र दिलेर को जिताने की अपील
सीएम ने प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर के पिता दिवंगत सांसद राजवीर दिलेर को याद करते हुए कहा कि जब उनका लोकसभा में टिकट कटा तो मैंने उनसे बात की थी। उन्होंने उस समय कहा था भाजपा मेरे माँ की तरह है पार्टी का निर्णय सर्वोपरि है और पार्टी जिसको टिकट देगी पूरी निष्ठा के साथ उसको चुनाव लड़ाया जाएगा। इसके बाद वह जीवन की अंतिम सांस तक पार्टी के साथ रहे। सीएम ने सभा को संबोधित कर वादा किया कि आप सुरेंद्र दिलेर को जिटाइये सरकार खैर विधानसभा में भरपूर विकास और लोगों को पूरी सुरक्षा देगी। विरासत और विकास का संगम लोगों ने काशी और अयोध्या में देखा है अब यही संगम मथुरा, वृंदावन और बरसाना में देख रहे हैं।