शाहजहांपुर: डीएपी और बीज नहीं मिलने से किसान परेशान, भाकियू का फूटा गुस्सा

एसडीएम को संबोधित ज्ञापन बीडीओ की अनुपस्थिति में लिपिक को सौंपा

शाहजहांपुर: डीएपी और बीज नहीं मिलने से किसान परेशान, भाकियू का फूटा गुस्सा

कलान, अमृत विचार। डीएपी खाद व बीज नहीं मिलने से किसान परेशान घूम रहे हैं। इस पर शनिवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। कार्यकर्ताओं ने ब्लाक कार्यालय पर प्रदर्शन कर  एसडीएम को संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी की अनुपस्थिति में लिपिक को देकर खाद और बीज उपलब्ध कराए जाने की मांग की।

शनिवार को मासिक पंचायत ब्लॉक मुख्यालय पर आयोजित की गई, जिसमें भाकियू कार्यकर्ताओं ने कहा कि किसानों के लिए इस समय सबसे बड़ी समस्या डीएपी खाद एवं गेहूं के बीज की हैं, जो किसान के लिए पूरे वर्ष का भरण पोषण का जरिया है। उन्होंने एसडीएम को संबोधित ज्ञापन में कहा है कि तहसील क्षेत्र की सभी साधन सहकारी समितियों पर डीएपी खाद एवं राजकीय कृषि भंडार पर पर्याप्त मात्रा में गेहूं का बीज भेजा जाए और घरेलू बिजली बिल माफ किया जाए, ग्राम पंचायत में शौचालय की सूची लंबित पड़ी है, उसका निस्तारण कराया जाए और नई सूची बनवाई जाए, सरकारी योजना की सूची हर ग्राम पंचायत में भाकियू कार्यकर्ताओं को उपलब्ध कराई जाए, समस्त ग्राम पंचायत में घूम रहे आवारा पशुओं की व्यवस्था की जाए, ग्राम पंचायत एवं नगर पंचायत में पात्र लोगों को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास दिलाए जाएं, तहसील क्षेत्र में हो रही दुकानों पर खाद की कालाबाजारी रोकी जाए आदि मांगे शामिल हैं। ज्ञापन लेने के समय खंड विकास अधिकारी मुन्नालाल मिश्रा मौजूद नहीं थे, जिस कारण मांग पत्र एक लिपिक को सौंपा गया। इस मौके पर भाकियू के तहसील अध्यक्ष बालक राम वर्मा ,सोनपाल सिंह यादव, राम सिंह वर्मा ,अरविंद कुमार राजपूत, सुभाष चंद्र, गुड्डू वर्मा ,मिश्री लाल, ऋषिपाल, धनपाल सिंह राजपूत, राजवीर सिंह ,राम सागर यादव, ब्लॉक अध्यक्ष राजवीर सिंह पाल, युवा अध्यक्ष अमर सिंह वर्मा, गुड्डी देवी, कमलेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: रोडवेज बस से टूरिस्ट बस टकराई, चालक समेत 45 श्रद्धालु घायल