लखीमपुर खीरी: किसानों के बीच पहुंचा तेंदुआ, गन्ने के खेत में देखकर मची भगदड़

लखीमपुर खीरी: किसानों के बीच पहुंचा तेंदुआ, गन्ने के खेत में देखकर मची भगदड़

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: थाना निघासन क्षेत्र में तेंदुआ की चहलकदमी लगातार जारी है। वन विभाग की उसे पकड़ने की कवायद पूरी तरह से फेल साबित हो रही है। शनिवार को तेंदुआ ग्राम पंचायत चखरा के मजरा केदारी पुरवा के पास गन्ने के खेत में बैठा देखा गया। उसे देख खेतों में काम करने गए किसान और मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई।

निघासन क्षेत्र में दो महीने से तेंदुए का आतंक है। तेंदुआ जंगल से निकलकर गन्ने के खेतों में रह रहा है। वह अब तक छह से अधिक लोगों पर हमला कर चुका है। इससे किसान और ग्रामीण पहले से ही दहशत में हैं। वन विभाग ने तेंदुआ पकड़ने के लिए जंगल किनारे पिंजड़ा भी लगाया है और टीमों के उसकी निगरानी करने का दावा कर रहा है, लेकिन तेंदुआ वन विभाग की तमाम तैयारियों को धता बताकर अपने शिकार की तलाश में गांवों की तरफ भटक रहा है। 

शनिवार की सुबह गांव केदारीपुर के कुछ किसान गन्ने के खेतों की तरफ काम करने गए थे। इसी बीच गन्ने के खेत में बैठे तेंदुए ने उन पर हमला करने की कोशिश की, इस पर किसान शोर मचाकर मौके से भाग खड़े हुए। तेंदुए का गन्ने के खेत में मौजूद होने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: SSB भर्ती में मेडिकल पास कराने के नाम पर ठगी, 10 हजार हड़पे

ताजा समाचार

UP: ड्यूटी से गैरहाजिर 8 डाक्टरों की जायेगी नौकरी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बर्खास्तगी के दिये निर्देश
'गरीबों की कीमत पर अरबपतियों के हितों की पूर्ति कर रहे हैं प्रधानमंत्री', राहुल गांधी ने मोदी पर साधा निशाना
स्कूली बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़: प्राइवेट वैन चालकों की मनमानी, भूसे की तरह भरकर लाते ले जाते चालक
सहारनपुर में ‘पेंड्रोल क्लिप’ खोलकर पटरी पर रखी, हादसा टला...अधिकारी मौके पर पहुंचे
इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग तेज करेगा Kanpur IIT, संस्थान का जाइनेटिक इलेक्ट्रिक व्हीकल्स चार्जिंग के साथ किया समझौता
Bareilly: बेहतर इलाज चाहिए तो जिला अस्पताल में दीजिए रिश्वत, रुपए लेते नर्स का VIDEO वायरल